
कुंवर अभ्युदय ब्रह्म स्मृति क्रिकेट प्रतियोगिता उद्घाटित*
*कुंवर अभ्युदय ब्रह्म स्मृति क्रिकेट प्रतियोगिता उद्घाटित
सोनभद्र(विनोद मिश्र /सेराज अहमद )
शाहगंज बाजार से जुड़े बड़हर रियासत मुख्यालय राजपुर में गुरुवार को कुंवर अभ्युदय ब्रह्म स्मृति क्रिकेट प्रतियोगिता का उद्घाटन किया गया। एबीआर क्लब अगोरी बड़हर राजपुर द्वारा आयोजित प्रतियोगिता के मौके पर राज परिवार से ताल्लुक रखने वाले कुंवर देवांश ब्रह्म मुख्य अतिथि एवं देवेश कांत सिंह विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित थे। इस
अवसर पर उद्घाटन मैच खेलने वाले खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करते हुए प्रतियोगिता का उद्घाटन किया गया।मैच शाहगंज और रघुनाथ पुर के बीच खेला गया।इस मौके पर शम्भू विश्वकर्मा पूर्व ग्राम प्रधान, विद्यासागर वर्मा, राजकुमार गिरी,राजन सिंह, राजेश सिंह, राजेन्द्र सिंह एवं गोबिंद वर्मा के अलावा अन्य लोग मौजूद रहे।