
*सौहार्द पूर्ण वातावरण में सम्पन्न हुआ जश्ने ईद मिलादुन्नबी
*सौहार्द पूर्ण वातावरण में सम्पन्न हुआ जश्ने ईद मिलादुन्नबी
सोनभद्र (सेराज अहमद /विनोद मिश्र )
शाहगंज बाजार में गुरुवार को जश्ने ईद मिलादुन्नबी (बारावफात) का जुलूस दोपहर बाद अपने निर्धारित स्थान से शुरू होकर बाजार का चक्रमण करते हुए शांति और सौहार्द पूर्ण वातावरण में सम्पन्न हो गया। इस अवसर पर जुलूस में ऊंट-घोडा़ और बाजे के बजाते पटाखे फोड़ते हुए नारे बाजी के साथ भारी संख्या में मजहबी बंधुओं ने हिस्सा लिया। मालूम हो कि स्थानीय जामा मस्जिद से जुलूस के रूप में पूरे बाजार का चक्रमण करते हुए पुनः जामा मस्जिद पहुंचकर विविध कार्यक्रम के साथ देर शाम तक सम्पन्न किया गया। इस मौके पर स्थानीय पुलिस की चाक चौबंद सुरक्षा व्यवस्था भी की गई थी। जुलूस में शामिल मुख्य रूप से अख्तर खान,इरशान खान,मुन्ना हाशमी, खुर्शीद , दानिस,अनवर खान,सेराज हुसैन, आजाद अंसारी,इरफान खान,शौकत अली, लल्लू अंसारी, अख्तर खान, बाबू हाश्मी, नौशाद खां, आफताब अंसारी,बचाऊ अंसारी,असलम, मुकुंद अली, मुमताज खान, ज़लील खान, फेंकू अंसारी, नसीम खान,फिरोज अली, अब्बास खान, शाहरुख खान,सहित सैकड़ों की संख्या में लोग शामिल रहे।