धर्म गुरुओं एवं सामाजिक संगठनों से बाल भिक्षावृत्ति रोकने में सहयोग मांगा- अमित चन्देल
धर्म गुरुओं एवं सामाजिक संगठनों से बाल भिक्षावृत्ति रोकने में सहयोग मांगा- अमित चन्देल
सोनभद्र(विनोद मिश्र/सेराज अहमद )
राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग के दिशा-निर्देश के क्रम में जिलाधिकारी के आदेशानुसार जिला बाल संरक्षण अधिकारी के नेतृत्व में जनपद स्तर पर बाल भिक्षावृत्ति रोकने के लिए रेस्क्यू व जागरूकता अभियान चलाया गया। जिसमे बाल कल्याण समिति के सदस्य अमित चन्देल ने धर्म गुरुओं एवं मन्दिर प्रबन्धन समिति से बाल भिक्षावृत्ति रोकने में सहयोग करने की अपील की।
बाल कल्याण समिति की अगुवाई में चले अभियान में लोगों को जागरूक किया गया। वैष्णो देवी माँता मंदिर डाला में अभियान चलाया गया। बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन, मार्केट चोपन में टीम द्वारा दुकानदारों व लोगों को जानकारी देकर जागरूक भी किया गया कहा गया कि बच्चे देश की धरोहर है। देश के भविष्य हैं। इसलिए बच्चों की पढ़ाई, खेल, खानपान के प्रति विशेष ध्यान देना चाहिए, साथ ही अपील की गई कि 18 वर्ष से कम उम्र के बालकों ब किशोरों को भिक्षावृत्ति या बाल श्रम में लिप्त पाये जाने या भीख मांगते हुए देखे जाने पर तुरंत चाइल्ड लाइन टोल फ्री नंबर 1098 पर सूचना करें। जिससे बच्चों को पर्याप्त संरक्षण व पुनर्वास किया जाना संभव हो सकेे। ओ आर डब्ल्यू शेषमणि दुबे द्वारा बताया गया कि बाल भिक्षावृत्ति से मुक्त कराये गये पात्र बच्चों को स्पान्सरशीप योजना से अच्छादित कराते हुए शिक्षा से जोड़ा जायेगा।
टीम में बाल कल्याण समिति के सदस्य अमित चन्देल, जिला बाल संरक्षण इकाई से संरक्षण अधिकारी गायत्री दुबे, रोमी पाठक ओ आर डब्ल्यू शेषमणि दुबे एवं स्थानीय पुलिस भी शामिल रहे।