उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जाने वाली इमरजेंसी सर्विस 102 एंबुलेंस मे फिर गूंजी किलकारी ।
उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जाने वाली इमरजेंसी सर्विस 102 एंबुलेंस मे फिर गूंजी किलकारी
सोनभद्र (विनोद मिश्र /सेराज अहमद )
जिले मे स्वास्थ्य विभाग की 108 व 102 एंबुलेंस दिन प्रतिदिन अधिकारी से लेकर कर्मचारी तक सेवा मे लगे हुए है । ताजा मामला सोनभद्र जिले सीएचसी शाहगंज का है। गर्भवती महिलाओं हेतु स्वास्थ्य विभाग द्वारा विशेष सुविधाएं दी जाती हैं इन्हीं सुविधाओं के अंतर्गत बड़ा गाव प्रभावती पत्नी शंतलाल को जब प्रसव पीड़ा प्रारंभ हुई तो परिजनों ने निशुल्क 102 एंबुलेंस सेवा पर फोन किया ,जब पायलट रामसमूझ एवं ईएमटी राकेश यादव द्वारा नियत समय पर बड़ा गांव में 102 एंबुलेंस सेवा प्रभावती को लेकर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र शाहगंज पहुंचने के लिए चला, लेकिन बीच रास्ते में पहुंचने पर प्रभावती को असहनीय प्रसव पीड़ा शुरू हुई, ईएमटी राकेश यादव तथा पायलट रामसमूझ और परिजनों के सहयोग से एंबुलेंस में ही स्वस्थ नवजात शिशु को प्रभावती ने जन्म दिया फिर जोर-जोर से एंबुलेंस में किलकारियां गुजने लगी एंबुलेंस कर्मी कागजी औपचारिकता पूर्ण करने हेतु जच्चा -बच्चा को स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे ।।इस सराहनीय कार्य को देखते हुए जिला प्रबंधक संदीप पटेल और जिला प्रभारी संतोष कुमार सिंह व जिला प्रभारी वरुण यादव ने ईएमटी राकेश यादव और पाईलेट रामसमुझ सिंह को बहुत बहुत बधाईया दी। और अपने कर्मचारी का हौसला भी बुलंद कराया।।