*घटना स्थल पर उच्च अधिकारी मौजूद –एनडीआरएफ, एसडीआरएफ एवं पुलिस द्वारा मलबा हटाने का कार्य जारी, दोषियों की गिरफ्तारी हेतु टीमें गठित-*

*घटना स्थल पर उच्च अधिकारी मौजूद –एनडीआरएफ, एसडीआरएफ एवं पुलिस द्वारा मलबा हटाने का कार्य जारी, दोषियों की गिरफ्तारी हेतु टीमें गठित-*

सोनभद्र विनोद मिश्रा/सेराज अहमद)

शनिवार15/11/2025 को समय लगभग 16.30 बजे थाना ओबरा को सूचना प्राप्त हुई कि थाना ओबरा क्षेत्रान्तर्गत बिल्ली मारकुंडी खनन क्षेत्र, रासपहाड़ी स्थित कृष्णा माइनिंग वर्क्स के खदान में पहाड़ी का एक भाग दरकने से कई मजदूर पत्थर/मलबे के नीचे दब गए हैं।सूचना प्राप्त होते ही जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक, अपर पुलिस अधीक्षक, एसडीएम ओबरा तथा सीओ ओबरा तत्काल घटना स्थल पर पहुँचे। थाना ओबरा पुलिस द्वारा मौके पर पहुँचकर तत्काल रेस्क्यू कार्य प्रारम्भ किया गया।कुछ ही देर बाद एडीजी, आयुक्त विन्ध्याचल मण्डल तथा आईजी भी घटना स्थल पर पहुँचे और घटनास्थल का निरीक्षण किया। उन्होंने मौके पर मौजूद अधिकारियों/कर्मचारियों से घटनाक्रम की विस्तृत जानकारी प्राप्त की तथा तेजी से बचाव एवं राहत कार्य संचालित करने के आवश्यक निर्देश दिए।रात्रि में ही एनडीआरएफ एवं एसडीआरएफ की टीमें भी मौके पर पहुँच गईं। वर्तमान में एनडीआरएफ, एसडीआरएफ तथा जनपद पुलिस की टीमें लगातार रेस्क्यू अभियान चलाते हुए मलबा हटाने एवं दबे मजदूरों को बाहर निकालने का कार्य कर रही हैं। *रेस्क्यू अभियान के दौरान अब तक एक मजदूर के शव को बरामद कर लिया गया है।*इस संबंध में थाना ओबरा पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया है। प्रकरण में दोषी व्यक्तियों की गिरफ्तारी हेतु विशेष टीम गठित कर दी गई है, जांच एवं विवेचना जारी है। अग्रेतर आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है।


जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles