यूपी बोर्ड परीक्षा परिणाम में विंध्यवासिनी, हंस वाहिनी,बाबा बिहारी इंटर कॉलेज का दबदबा जिले में कायम।

यूपी बोर्ड परीक्षा परिणाम में विंध्यवासिनी, हंस वाहिनी,बाबा बिहारी इंटर कॉलेज का दबदबा जिले में कायम।

विंध्वासिनी की छात्रा आयुषी मौर्या 92प्रतिशत यानी 566अंक प्राप्त कर जिले में एक नम्बर से मात खाकर दूसरे स्थान पर रही काबिज।

कसया हंसवाहिनी इंटर मीडिएट में पूर्णिमा मिश्रा 86.2% एवं परी गुप्ता ने 82% अंकों से मारी बाजी।

बाबा बिहारी इंटर कालेज में साधना पटेल 87प्रतिशत हाईस्कूल में व सीता यादव इंटर में अंक प्राप्त कर किया नाम रोशन।
करमा,सोनभद्र( विनोद मिश्रा/सेराज अहमद)
यूपी बोर्ड परीक्षा वर्ष 2025 का हाई स्कूल एवं इंटर मीडिएट का परीक्षा परिणाम शुक्रवार को दोपहर 12.30 बजे घोषित हो गया।जनपद के माध्यमिक विद्यालयों में विगत 15 वर्षों से टॉप टेन में अपनी पहचान बनाये रखने का महारथ हासिल करने वाले विंध्वासिनी पापी,हंस वाहिनी कसया,बाबा बिहारी इंटर कॉलेज ने इस वर्ष के भी परिणाम में अपना दबदबा कायम रखा है।हाई स्कूल में विंध्यवसिनी की आयुषी 560अंक प्राप्त की,हंस वाहिनी की आंचल यादव ने 86 प्रतिशत अंक हासिल कर विद्यालय टॉप टेन में अपना स्थान सुरक्षित किया तथा बाबा बिहारी की साधना पटेल 87प्रतिशत अंक प्राप्त की।इंटर में विंध्वासिनी से चादनी मौर्या 421अंक ,बाबा बिहारी की सीता यादव 82प्रतिशत ,वहीं हंस वाहिनी के नवीन कुमार ने भी 80 प्रतिशत अंक हासिल कर विद्यालय का नाम रोशन किया है। इण्टर मीडिएट में पुर्णिमा मिश्र 86.2 प्रतिशत पुत्री डा मनोज कुमार मिश्र व परी गुप्ता ने 82 प्रतिशत अंक हासिल कर विद्यालय के टॉप टेन में अपना स्थान बनाया है। विद्यालय के प्रधानाचार्य उमा कांत ने बताया कि मेरे विद्यालय हंस वाहिनी में हाईस्कूल में 212 परीक्षार्थी शामिल हुए थे जिसमें से 92 प्रतिशत परीक्षार्थी सफल हुए। एवं इंटर मीडिएट मानविकी वर्ग में 98 प्रतिशत तथा इंटर विज्ञान वर्ग में 99 प्रतिशत परीक्षार्थी सफल हुए है।
बाबा बिहारी इंटर कॉलेज भरकवाह के प्रबन्धक बी एन यादव ने कहा कि हमारे विद्यालय में सीता बनी टापर। हाई स्कूल एवं इंटर के छात्र छात्राओं का परीक्षा फल गत वर्षों की तरह इस वर्ष भी पूरे क्षेत्र में शानदार रहा, पठन पाठन एवं अनुशासन के लिए क्षेत्र में अपने अलग पहचान के लिए मसहूर विद्यालय के हाई स्कूल में 90 प्रतिशत से अधिक छात्र छात्राओं ने अच्छे अंक से उत्तीर्ण होकर विद्यालय एवं माता पिता का सम्मान बढ़ाया है, वहीं इंटर का परीक्षा फल 99 प्रतिशत रहा,इंटर के छात्र छात्राओं में मात्र एक छात्रा अनुत्तीर्ण रही है, हाई स्कूल की परीक्षा में साधना पटेल 87 प्रतिशत अंक पाकर विद्यालय में प्रथम स्थान पर रही, जबकि इंटर की परीक्षा में सीता यादव 82 प्रतिशत अंक पाकर प्रथम स्थान पर रही श्री यादव बताया कि पूर्व के वर्षों में विद्यालय के बच्चों ने जनपद स्तर पर तीसरा स्थान लाकर विद्यालय का सम्मान बढ़ा चुके हैं, सभी बच्चों को शुभकामनाएं देते हुए उन्होंने ने सभी बच्चों के सुन्दर भविष्य की कामना की है,
मां विंध्यवासिनी इंटर कॉलेज पापी का जनपद में रहा दबदबा । विद्यालय के प्रधानाचार्य सरोज कुमार सिंह मौर्य ने कहा कि
यूपी बोर्ड 2025 की परीक्षा में आयुषी मौर्य पुत्री सर्वजीत कुमार ने हाई स्कूल में 600 में 566 अंक प्राप्त कर जिले में द्वितीय स्थान प्राप्त किया वह विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त कर विद्यालय व क्षेत्र का नाम रोशन किया हाई स्कूल में दिवाकर पुत्र अवधेश कुमार ने 530 अंक प्राप्त कर विद्यालय में द्वितीय स्थान तथा शिवांगी विश्वकर्मा पुत्री शंभूनाथ विश्वकर्मा ने 520 अंक प्राप्त कर विद्यालय में तृतीय स्थान प्राप्त किया। वही इंटरमीडिएट में चांदनी मौर्य पुत्री श्री राम सिंह ने 500 में से 421 अंक प्राप्त कर विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त किया अनिल कुमार पुत्र कमला प्रसाद व अलका मौर्य पुत्री से सुजीत कुमार मौर्य 500 में 411 अंक प्राप्त कर विद्यालय में द्वितीय स्थान तथा बृजेश कुमार पुत्र श्री बालकरन ने 410 अंक प्राप्त कर विद्यालय में तृतीय स्थान प्राप्त किया विद्यालय के प्रबंधक श्री सर्वजीत कुशवाहा एवं विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री सरोज कुमार सहित उपस्थित सभी शिक्षक गण विरेन्द्र बहादुर यादव राजेश कुमार मौर्य मुन्नालाल जयहिंद सिंह चौहान मुबारक अली डॉ रमेश चंद्र वर्मा शैलेंद्र कुमार मौर्य आदि लोगों ने इन होनहारों के उज्जवल भविष्य की कामना की।


जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles