प्रधानाध्यापक और ग्राम प्रधानों का हुआ उन्मुखीकरण*
*प्रधानाध्यापक और ग्राम प्रधानों का हुआ उन्मुखीकरण
सोनभद्र(विनोद मिश्र/सेराज अहमद )
शिक्षा क्षेत्र घोरावल के समस्त विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों ,विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्षों व अवस्थित विद्यालय के गांव के ग्राम प्रधानों का एक दिवसीय उन्मुखीकरण कार्यक्रम हरसेवानन्द पब्लिक स्कूल में सम्पन्न हुआ।कार्यक्रम का प्रारम्भ मुख्य अतिथि विकासखंड घोरावल के खंड विकास अधिकारी गुरूशरण श्रीवास्तव ,विशिष्ट अतिथि तहसीलदार घोरावल ज्ञानेन्द्र कुमार यादव व खंड शिक्षा अधिकारी अशोक कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से मां वीणापाणि के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन करके किया।आगत अतिथियों का स्वागत खंड शिक्षा अधिकारी अशोक कुमार सिंह व कार्यक्रम का संचालन एआरपी दीनबन्धु त्रिपाठी ने किया।कार्यक्रम संयोजक एबीएसए ने बताया ,विद्यालय को स्वच्छ, सुन्दर,और मजबूत शैक्षणिक परिवेश बनाने की जिम्मेदारी संयुक्त रूप से शिक्षकों, ग्राम प्रधानों व एसएमसी अध्यक्ष की है,सबके सम्मिलित प्रयास से विद्यालय उत्कृष्ट रूप ले सकता है।इसके लिए सरकार के द्वारा आपरेशन कायाकल्प, शारदा, आदि कार्यक्रम चलाये जा रहे हैं।
विशिष्ट अतिथि तहसीलदार महोदय ने शिक्षकों को बच्चों के चेहरे पर मुस्कान लाने की बात कहते हुए ,उन्हें उनके गौरव का बोध कराया।मुख्य अतिथि ने अपने सम्बोधन में कहा कि सबके मूल में बालक है,हम सबके सम्मिलित प्रयास से उसका सर्वांगीण विकास होगा और हम एक दूसरे का सहयोग करके शासन की मंशा को सफल बनायेंगे। कार्यक्रम में एडीओ पंचायत व हरसेवानन्द पब्लिक स्कूल के प्रिन्सिपल भी उपस्थित रहे।प्राथमिक विद्यालय बिसरेखी के बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम की शानदार प्रस्तुति दी।
कार्यक्रम में भारी संख्या में ग्राम प्रधान, प्रधानाध्यापक, व एसएमसी अध्यक्ष उपस्थित रहे।कार्यक्रम सम्पादन में एआरपी अखिलेश सिंह,धर्मराज सिंह व मिथिलेश द्विवेदी ,राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के अध्यक्ष अशोक त्रिपाठी ,कृष्णानंद मिश्र,कौशर जहां सिद्दीकी, राजीव कुमार, राजेश कुमार, सुनील माथुर,मयंक द्विवेदी व दिनेश मिश्रा का विशेष योगदान रहा।