पशु व्यापारियों को अज्ञात लोगों ने किया जमकर पिटाई
पशु व्यापारियों को अज्ञात लोगों ने किया जमकर पिटाई
खरौन्धी प्रखंड से विजय कुमार साहू की खास रिपोर्ट
खरौन्धी थाना क्षेत्र के झूरीबांध टोला निवासी सूरसती राम पशु लेकर श्री बंशीधर नगर जा रहा था उसी क्रम में
बुढ़ीकुटन घाट के समीप अज्ञात लोगों ने जमकर पिटाई कर दिया पीड़ित सूरसती राम ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि मैं पशु लेकर श्री बंशीधर नगर पैदल जा रहे थे उसी बीच अमरोरा गांव के बुढ़ीकुटन घाट के पास चार अज्ञात लोगों ने आकर मुझे पीटना शुरू कर दिया तथा मुझे निर्वस्त्र कर के मोटरसाइकिल में बांधकर मुझे 100 मीटर दूरी तक घसीटा जब मैं बेहोश हो गया तो उन लोग छोड़कर सभी लोग भाग गए जब राहगिरो ने देखा कि एक व्यक्ति बेहोशी हालत में पड़ा हुआ है तो उसे तुरंत ग्रामीणों को सूचना दिया जब वहां पर ग्रामीण पहुंचे तो सूरसती राम नामक व्यक्ति के रूप में पहचान किया गया उसे तुरंत पिड़ीत के घर वाले परिजनों को जानकारी दिया गया एवं खरौन्धी पुलिस को भी इस घटना के विषय में बताया गया यह घटना की जानकारी मिलते हैं खरौन्धी थाना प्रभारी अनिमेष शांतिकारी ने अपने दल बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचकर घटना की जानकारी लिया तथा घायल पीड़ित व्यक्ति को इलाज के लिए परिजनों को सौंप दिया गया
इस घटना को लेकर पिड़ीत सूरसती राम के पुत्र संतोष राम ने बताया कि मेरे पिताजी के साथ अन्याय हुआ है अज्ञात लोगों द्वारा मारपीट कर निर्वस्त्र कर मोटरसाइकिल में बांधकर खींचा गया एवं 12500 रुपए भी लूट लिया गया इस घटना को लेकर संतोष राम ने खरौन्धी थाना मे अज्ञात लोगों के विरुद्ध प्राथमिक की दर्ज कर कानूनी कार्रवाई करने की मांग किया है
क्या कहते हैं खरौन्धी थाना प्रभारी
इस घटना के संबंध में पूछे जाने पर थाना प्रभारी अनिमेष शांतिकारी ने बताया कि सूरसती राम घटनास्थल पर पड़ा हुआ था उसका इलाज कराकर परिजनों को सौंप दिया गया है अब तक पीड़ित की ओर से कोई आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है पीड़ित के साथ मारपीट की गई है आवेदन मिलते ही जांचोपरांत कार्रवाई की जाएगी