मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना के पीसीसी पथ में गड़बड़ी ग्रामीणों ने कार्य रोका
मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना के पीसीसी पथ में गड़बड़ी ग्रामीणों ने कार्य रोका
प्रखंड खरौन्धी से संवाददाता विजय कुमार साहू की खास रिपोर्ट
खरौन्धी प्रखंड के अरंगी पंचायत अंतर्गत मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत पि सिसी पथ निर्माण में अनियमिता का आरोप लगाकर बिसुत्री अध्यक्ष राजेश रजक एवं ग्रामीणों ने निर्माण कार्य को बंद कर दिया राजेश रजक ने बताया कि पथ निर्माण में संवेदक द्वारा अनीमियता बरती जा रही है संवेदक एवं संबंधित विभाग के कर्मियों की मिलीभगत से घटिया पीसीसी पथ का निर्माण कार्य कराया जा रहा है उन्होंने कहा कि सड़क की निर्माण जेई की उपस्थिति में होनी चाहिए एवं संवेदक के पास अभिलेख होनी चाहिए लेकिन पीसीसी पथ निर्माण के दौरान किसी का उपस्थिति नहीं है साथ ही साथ उन्होंने कहा कि डस्ट डालकर एवं रोलर से दबाया जाता है संवेदक के द्वारा बगैर रोलर रोलर चलाएं बड़े-बड़े पत्थर पर प्लास्टिक डालकर ढलाई करने की तैयारी की गई थी
क्या कहते हैं अरंगी मुखिया प्रतिनिधि शिवकुमार यादव
बिना अनुमति के पेड़ गिराने का आरोप
इधर आरंगी मुखिया प्रतिनिधि शिवकुमार यादव ने बताया कि बगैर परमिशन के बड़े-बड़े पेड़ को संवेदक द्वारा पोकलेन से गिरा दिया गया है
उन्होंने कहा कि जेई की उपस्थिति में एवं अभिलेख के अनुसार कार्य हो तो हम सभी को कोई आपत्ति नहीं है