
वाहन सरकारी हो या प्राइवेट, प्रेशर हॉर्न अथवा हूटर स्वीकार नहीं-CM
वाहन सरकारी हो या प्राइवेट, प्रेशर हॉर्न अथवा हूटर स्वीकार नहीं-Cm
सोनभद्र (विनोद मिश्रा /सेराज अहमद )
सुशासन के लिए अधिकारियों को CM का मंत्र, संवाद, समन्वय बनाएं, जनता का विश्वास जीतें-
अधिकारियों से बोले CM जनप्रतिनिधियों का मार्गदर्शन लें, उनसे परियोजनाओं के संबंध में चर्चा करें..
रोस्टरिंग के नाम पर न हो पॉवर कट, गांव हो या नगर, करायें निर्बाध बिजली आपूर्ति-CM
आस्था का पूरा सम्मान, लेकिन नई परंपरा को प्रोत्साहन नहीं-CM
सड़क पर नहीं होगी नमाज़, बकरीद पर प्रतिबंधित पशु कटे तो होगी कार्रवाई-CM
बकरीद पर कुर्बानी के लिए स्थान का चिन्हांकन पहले से ही होना चाहिए-CM
CUG पर आने वाली हर कॉल का जवाब दें-CM
भ्रष्टाचार पर CM ने कहा अनैतिक लेन-देन की शिकायत मिली तो कार्रवाई तय..
गंगा दशहरा से पहले नदी घाटों की करायें साफ-सफाई-CM
पर्व और त्योहारों को बनाएं ‘अवेयरनेस’ का माध्यम-CM
जिला, रेंज, ज़ोन स्तर भी तत्काल शुरू हो जनता दर्शन कार्यक्रम-CM
हमारी कार्रवाई माफिया के खिलाफ है, गरीब के खिलाफ नहीं-CM
हर जिले की GDP और प्रति व्यक्ति आय में वृद्धि के नए माध्यम सृजित करें-CM
21 जून को पूरे प्रदेश में मनेगा अंतरराष्ट्रीय योग दिवस, प्रभार वाले जिलों में उपस्थित होंगे मन्त्रिगण !!