
*जॉइंट्स ऑफ सहेली ग्रुप की सखियों ने नंदोउत्सव और गणेश उत्सव में लगाए चार चांद :-अध्यक्षा राधा
*जॉइंट्स ऑफ सहेली ग्रुप की सखियों ने नंदोउत्सव और गणेश उत्सव में लगाए चार चांद :-अध्यक्षा राधा सिंघल*
*हाथरस* । जाइंट्स ऑफ सहेली ग्रुप द्वारा आज शहर के मशहूर रेस्टोरेंट में नंदोत्सव और गणेश उत्सव के उपलक्ष्य में बड़े ही धूमधाम से मनाया गया ।
जिसमे राधा कृष्ण की मनोहारी झांकी प्रस्तुत की गई ।सभी सखियां राधा कृष्ण गोपी यशोधा बन कर आई । समारोह का आरंभ गणेश जी की प्रतिमा पर माल्यापर्ण व दीप प्रज्वलित के साथ किया गया।
सभी ने मिलकर नृत्य कर सबका मन मोह लिया। और साथ ही साथ गणेश विसर्जन भी किया गया। सभी सखियों की उपस्थिति ने कार्यक्रम में चार चांद लगा दिए।
इस अवसर पर फेडरेशन की वाईस प्रेसिडेंट गुन्जन दीक्षित प्रॉजेक्ट कार्डिनेटर सीमा वार्ष्णेय फेडरेशन अफसर सोनल अग्रवाल ग्रुप की अध्यक्ष राधा सिंगल सचिव भावना शर्मा मीनाक्षी शर्मा शालिनि इंदु प्रीति रेखा शोभा मधु मधुबाला माधुरी मधु राज पूजा त्यागी गुंजन सीमा माधवी प्रियांशी उर्वशी नेहा अग्रवाल सोनाक्षी शर्मा आशा शर्मा मधूराज नीलम आदि शामिल रहे
यूपी हैड अनिल चौधरी