
बारिश की बूंदों ने किसानों की उड़ाई नींद, तीन दिन मौसम खराब रहने की उम्मीद.
बारिश की बूंदों ने किसानों की उड़ाई नींद, तीन दिन मौसम खराब रहने की उम्मीद.
करमा/सोनभद्र (विनोद मिश्रा/सेराज अहमद)
जनपद के आसपास के क्षेत्रों में बृहस्पतिवार से रुक- रुक कर शुरू हुई बेमौसम बारिश ने जहां किसानों की धड़कन बढ़ा दी है, वहीं मौसम की स्थिति 3 दिनों तक और खराब रहने का अलर्ट जारी किया गया है. खेती- किसानी के लिए स्थिति को प्रतिकूल देखते हुए, जिला कृषि विभाग से एडवाइजरी भी जारी की गई है और किसानों को फिलहाल की स्थिति में तीन दिन तक कटाई-मड़ाई के कार्य से दूर रहने और काटी जा चुकी फसल को सुरक्षित स्थान पर रखने की हिदायत दी जा रही है. बृहस्पतिवार की भोर से ही जिले सहित अन्य क्षेत्रों में मौसम की स्थिति बदली हुई है. जहां भोर में कहीं बूंदाबांदी तो कहीं अच्छी बारिश देखने को मिली. ठंडी हवा का झोंका जहां लोगों को सुकून देता रहा, वहीं बारिश की बूंदे किसानों की नींद उड़ा रही है. फिलहाल की स्थिति में फसलों को बहुत ज्यादा नुकसान नहीं बताया जा रहा है लेकिन जो हालात है उसमें कुछ देर के लिए भी मजे की बारिश या ओलाबारी की स्थिति किसानों के लिए बड़े नुकसान का सामना करना पड़ सकता है. गेहूं की फसल को छोड़कर करीब-करीब रबी की सभी फसलों या तो पकने की स्थिति में है या फिर उनकी कटाई शुरू हो गई है. स्थिति को देखते हुए जहां किसान चिंतित हैं, वहीं क़ृषि विभाग की तरफ से एडवाइजरी जारी कर बचाव की अपील की जा रही है.
फसल के जानकारों के मुताबिक, रबी फसल गेहूं,मटर, सरसों, चना, मसूर, अरहर,जौ आदि की परिपक्वता का समय चल रहा है. इसको देखते हुए एडवाइजरी जारी की गई है कि मौसम के पूर्वानुमान के आधार पर अगले तीन दिन तक तहसील सहित कई क्षेत्रों में बादल छाए रहने के साथ भारी वर्षा की संभावना है.