
जमीनी विवाद में दो पक्षों से चार लोगों का शांतिभंग में पुलिस ने किया चालान
जमीनी विवाद में दो पक्षों से चार लोगों का शांतिभंग में पुलिस ने किया चालान
सोनभद्र (विनोद मिश्र /सेराज अहमद )
करमा थाना क्षेत्र के रानीतारा गांव में बुधवार को दोपहर जमीनी विवाद में दो पक्षों में कहासुनी को लेकर विवाद हो गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार 50 वर्षीय छविनाथ पुत्र जगदीश व 34 वर्षीय दिनेश कुमार पुत्र मनिराम निवासीगण ग्राम रानीतारा, थाना करमा का जमीनी विवाद में शिवदत्त ग्राम के 42 वर्षीय मंगला प्रसाद व प्रीतम राम पुत्रगण भगवान दास से बुधवार को दोपहर करीब दो बजे कहासुनी व विवाद हो गया। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों से चार लोगों को गिरफ्तार कर शांतिभंग की धारा 151/107/116 सीआरपीसी में चालान कर सीएचसी घोरावल में मेडिकल परीक्षण कराकर न्यायालय में पेश किया।