
राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की मनाई गई जयंती।
राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की मनाई गई जयंती
सोनभद्र (सेराज अहमद /विनोद मिश्र)
सोमवार को सोनभद्र के डीएवी सीनियर सेकेंडरी पब्लिक स्कूल, रॉबर्ट्सगंज में भारत के राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी एवं स्वतंत्र भारत के द्वितीय प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती धूम-धाम से मनाई गई। ध्वजारोहण के बाद राष्ट्रध्वज को सलामी देते हुए राष्ट्रगान का गायन हुआ तत्पश्चात मंत्रोच्चार के साथ दीप प्रज्ज्वलन एवं पुष्पार्चन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर हिंदी विषय की प्रवक्ता मीना सैनी ने महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री के योगदान पर प्रकाश डाला एवं कहा कि गांधी जी ने अद्वितीय क्षमता के बल पर भारतवर्ष को गुलामी के बंधन से मुक्त कराया, वहीं लाल बहादुर शास्त्री जी ने स्वतंत्र भारत को एक नई दिशा दी। विद्यालय की छात्रा दीपांशी, महिमा एवं हेमाली खाम्बे ने ‘दे दी हमें आज़ादी बिना खड्ग बिना ढाल’ गीत के माध्यम से सबका मन मोह लिया। छात्रा आराध्या श्रीवास्तव एवं प्रज्ञा त्रिपाठी ने अंग्रेजी भाषण द्वारा अपने विचार व्यक्त किए। इसी क्रम में छात्र-छात्राओं द्वारा तैयार किया गया लघु नाटिका ‘बहादुर बिटिया की संघर्षगाथा’ ने सभी के अंतर्मन को स्पर्श कर लिया। विद्यालय के संस्कृत शिक्षक डॉ.वेदप्रकाश तिवारी ने देववाणी संस्कृत में अपने विचार प्रस्तुत किए।सभा को सम्बोधित करते हुए विद्यालय के प्राचार्य डॉ. अंकुर भाटिया ने कहा कि आज के दिन का राष्ट्रीय महत्त्व है। यह दिन अंतर्राष्ट्रीय अहिंसा दिवस के रूप में मनाया जाता है। उन्होंने कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री का योगदान अविस्मरणीय है। उन्होंने बच्चों को प्रेरित करते हुए कहा कि व्यक्तित्वद्वय के अहिंसा, सादगी, विनम्रता एवं उच्च विचारों से सीख लेकर ‘मैं’ की भावना का त्याग व ‘हम’ की भावना को अपनाते हुए देश के विकास में योगदान देना चाहिए। उक्त अवसर पर समस्त विद्यालय परिवार उपस्थित रहा।