भिक्षावृत्ति में न खोए बचपन, लोगों को किया जागरूक-शेषमणि दुबे
भिक्षावृत्ति में न खोए बचपन, लोगों को किया जागरूक-शेषमणि दुबे
सोनभद्र(विनोद मिश्र/सेराज अहमद )
जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक सोनभद्र के निर्देशन में जनपद में मानव तस्करी, बाल श्रम, बाल भिक्षावृत्ति की रोकथाम हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना मानव तस्करी रोधी इकाई, जिला बाल संरक्षण इकाई एवं चाइल्ड हेल्पलाइन के संयुक्त टीम द्वारा थाना रावर्टसगंज अन्तर्गत सुकृत, हिन्दुआरी कस्बा सहित विभिन्न स्थानो पर मानव तस्करी एवं बाल भिक्षावृत्ति रोकथाम हेतु विशेष अभियान चलाया गया।इस दौरान टीम द्वारा कहा गया कि भिक्षावृत्ति में बच्चों के बचपन को न खोएं। अभियान चलाते हुए आम जन-मानस से बालश्रम व बालभिक्षावृत्ति न कराए जाने का आग्रह किया गया।ओ आर डब्ल्यू शेषमणि दुबे ने कहा कि भिक्षावृत्ति करने वाले बच्चों से बात की जाएगी। उनके मां-बाप को समझाया जाएगा। इसके बाद कार्यवाही करेंगे। कोई गैंग मिलता है तो उस पर विधिक कार्यवाही कि जायेगी। बच्चों के परिजन नहीं मिलेंगे तो उन्हें बाल कल्याण समिति के समक्ष प्रस्तुत करते हुये आश्रय प्रदान कराया जायेगा।प्रभारी निरीक्षक रामजी यादव द्वारा बताया गया कि बच्चों को अनिवार्य रूप शिक्षा से जोड़े एवं उनसे बाल भिक्षावृत्ति, बाल श्रम जैसे कार्य न करवायें। ऐसा कार्य कराये जाने पर उनके विरूद्ध किशोर न्याय अधिनियम के अंतर्गत विधिक कार्यवाही की जायेगी। सुधा गिरी द्वारा बताया गया कि बच्चों के सुरक्षा एवं संरक्षण तथा विभाग द्वारा संचालित योजनाओं के बारे में चाईल्ड हेल्पलाइन टोल फ्री नम्बर (1098) पर
काल करके जानकारी लिया जा सकता हैं।टीम मे जिला बाल संरक्षण इकाई से ओ डब्ल्यू शेषमणि दुबे, चाइल्ड हेल्पलाइन यूनिट से सुपरवाइजर सुधा गिरी, थाना मानव तस्करी रोधी इकाई से प्रभारी निरीक्षक रामजी यादव,मुख्य आरक्षी धनंजय यादव, उपस्थित रहे।