चकबन्दी अधिकारी ने लगाई कसया खुर्द मे ग्राम अदालत ,सुनी गयी आपत्ति
चकबन्दी अधिकारी ने लगाई कसया खुर्द मे ग्राम अदालत ,सुनी गयी आपत्ति
सोनभद्र(विनोद मिश्र /सेराज अहमद )
राबर्ट्सगंज तहसील अंतर्गत कसया खुर्द गांव मे चल रही चकबंदी प्रक्रिया के अंतिम दौर के कार्य में चक काटने का कार्य धारा 20 की कार्यवाही पूर्ण होने के बाद गांव के किसानो को परचा वितरित किया गया।जिसमे 13 किसानो द्वारा आपत्ति प्रेषित की गयी थी । जिसके निस्तारण के लिए सी ओ चकबंदी द्वारा शनिवार को गांव मे किसानो के प्रार्थना पत्र पर कसया खुर्द गांव मे जन सुनवाई का आयोजन किया गया।आपत्ति देने वाले किसानो की बारी बारी से सुनवाई की गयी।। खेती के लिए बनी राम गंगा की नाली यथावत करने की मांग की गई, चक का मुद्दा बना हुआ था।ग्राम चकबन्दी लेखपाल को सही जबाब न देने पर कई बार चकबन्दी अधिकारी ने फटकार लगाई। अन्त में चकबन्दी अधिकारी ने किसानों को आस्वस्थ करते हुए न्याय संगत तरीके से कार्यवाही करने की बात कही।