थाना म्योरपुर पुलिस ने अपहरण हुई युवती को सकुशल किया बरामद
थाना म्योरपुर पुलिस ने अपहरण हुई युवती को सकुशल किया बरामद
सोनभद्र (विनोद मिश्रा /सेराज अहमद )
थाना म्योरपुर अन्तर्गत एक युवती के अपहरण कर पैसे की मांग करने के सम्बन्ध में अवगत कराना है कि पीड़िता के परिजनों द्वारा दी गयी तहरीर पर दिनांक-22.11.2024 को थाना म्योरपुर पर मु0अ0सं0-120/2024 पारा 87 बीएनएस का अभियोग पंजीकृत कर पुलिस टीम द्वारा जांच की जा रही थी कि दिनाक-25.11.2024 को पीडिता के परिजनों द्वारा थाने पर सूचना दी गयी कि पीड़िता के पिता के मोबाईल पर एक वीडियों प्राप्त हुआ जिसमें लडकी के हांथ बाधे हुए थे और कह रही थी कि ये लोग जो कह रहे है इनकी बातों को मान लिजिये। अपहृता की सकुशल बरामदगी व संलिप्त अभियुक्तगणों की गिरफ्तारी हेतु थाना म्योरपुर, सर्विलांस व एसओजी की टीमें लगायी गयी थी । आज दिनांक-26.11.2024 को प्रातः अपहृता को सकुशल
बरामद कर लिया गया है । पुलिस टीम ने प्रारम्भिक पूछताछ से यह तथ्य प्रकाश में आया कि लड़की के ही मोहल्ले में रह रहे पंकज के सम्पर्क में थी, दोनो एक-दूसरे को जानते थे और लड़की अपनी मर्ज़ी से पंकज के साथ गयी थी। घटना के
सम्बन्ध में गहनता से जांच की जा रही है तथा अभियुक्त पंकज रोशन पुत्र अवधेश चौधरी निवासी वार्ड नं0-04 मजोहरा, मोतीहारी, पूर्वी चम्पारण, बिहार अभी भी फरार है जिसकी गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीम द्वारा लगातार प्रयास कर रही है