संविधान दिवस पर प्रभारी निरीक्षक अखिलेश मिश्रा ने पुलिसकर्मियों को दिलाई संविधान की शपथ*
*संविधान दिवस पर प्रभारी निरीक्षक अखिलेश मिश्रा ने पुलिसकर्मियों को दिलाई संविधान की शपथ*
बीजपुर /सोनभद्र( संदीप राय )
अखिलेश मिश्रा ने पुलिसकर्मियो को संविधान की प्रस्तावना का पाठ सहित राष्ट्र की एकता और अखंडता बनाए रखने का दिलाया शपथ। 26 नवंबर संविधान दिवस के अवसर पर पुलिस अधीक्षक अशोक मीणा के निर्देशन में बीजपुर एसएचओ अखिलेश मिश्रा ने डा भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर संविधान की प्रस्तावना का वाचन किया एवं संविधान के महत्व को बताया।
उन्होने बताया कि भारत गणराज्य का संविधान 26 नवम्बर 1949 को बनकर तैयार हुआ था। संविधान सभा के प्रारूप समिति के अध्यक्ष डा भीमराव आंबेडकर के 125वें जयंती वर्ष के रूप में 26 नवम्बर 2015 को पहली बार भारत
सरकार द्वारा संविधान दिवस सम्पूर्ण भारत में मनाया गया और 26 नवम्बर 2015 से प्रत्येक वर्ष सम्पूर्ण भारत में संविधान दिवस मनाया जा रहा है। इस अवसर पर तमाम पुलिसकर्मी मौजूद रहे।