एनटीपीसी के सहयोग से 3:08 करोड़ की लागत से मेडिकल सेन्टर एवं नशा मुक्ति केंद्र पर समझौता
एनटीपीसी के सहयोग से 3:08 करोड़ की लागत से मेडिकल सेन्टर एवं नशा मुक्ति केंद्र पर समझौता
बीजपुर/सोनभद्र( संदीप राय )
सोनभद्र में सामुदायिक स्वास्थ्य को बेहतर बनाने और नशे की समस्या से निपटने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए एनटीपीसी रिहंद ने प्रोजेक्ट संकल्प कार्यान्वयन के लिए समाज सेवा और अनुसंधान (एसवीएआर) के साथ एक समझौता पर हस्ताक्षर किए हैं। इस परियोजना के तहत एक समर्पित नशामुक्ति और स्वास्थ्य देखभाल केंद्र की स्थापना की जाएगी जो इस क्षेत्र में नशे से संबंधित स्वास्थ्य समस्याओं का समाधान करेगा।यह समझौता एनटीपीसी रिहंद परियोजना प्रमुख पंकज मेदीरत्ता,बी.के. पांडे एचआर प्रमुख,संतोष कुमार उपाध्याय डीजीएम एचआर, की उपस्थिति में एसवीएआर की टीम के साथ किया हस्ताक्षरित किया गया।जिसमें मनोज कुमार शुक्ला एसवीएआर अध्यक्ष, नितेश कुमार यादव प्रोजेक्ट निदेशक, वसील खान प्रोजेक्ट मैनेजर शामिल थे। यह साझेदारी दोनों संगठनों की सामुदायिक कल्याण और स्वास्थ्य सुधार के प्रति प्रतिबद्धता को दर्शाती है।
प्रोजेक्ट संकल्प का अनुमानित बजट ₹3.08 करोड़ है समझौता के अनुसार इसे अगले 12 महीनों में लागू किया जाएगा। यह पहल एनटीपीसी रिहंद की कॉर्पोरेट सोशल रिस्पॉन्सिबिलिटी सीएसआर और सामुदायिक विकास की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। एसवीएआर के साथ मिलकर एनटीपीसी इस परियोजना के माध्यम से क्षेत्र में
स्वास्थ्य से संबंधित महत्वपूर्ण चुनौतियों को हल करने और नशामुक्त और स्वस्थ समुदायों के निर्माण की दिशा में काम करेगा। इस पहल के साथ एनटीपीसी अपनी लगातार सीएसआर गतिविधियों के जरिए समाज को स्वस्थ और सशक्त बनाने के उद्देश्य को पुनः स्थापित कर रहा है।