* धार्मिक स्थलों पर नियम विरुद्ध लगे लाउडस्पीकरों को उतरवाया गया
* धार्मिक स्थलों पर नियम विरुद्ध लगे लाउडस्पीकरों को उतरवाया गया
*मुख्यमंत्री की सख्ती के बाद जिलों के बड़े पुलिस अफसर सुबह-सुबह निकले भ्रमण पर*
(विनोद मिश्रा)
लखनऊ नियम विरुद्ध लाउडस्पीकर की आवाज को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सख्त, सुप्रीम कोर्ट के दिशा-निर्देशों का कराया गया पालन। लखनऊ में आज सुबह पुलिस कमिश्नर अमरेन्द्र कुमार सेंगर एवं सभी डीसीपी ने पुलिस फोर्स के साथ हजरतगंज, महानगर, पश्चिम क्षेत्र में धार्मिक स्थलों पर लाउडस्पीकरों को किया चेक, हाई स्पीड बाइकिंग के खिलाफ अभियान चलाकर कार्रवाई, मॉर्निंग वॉक पर निकले लोगों से भी किया गया संवाद। *बाराबंकी* जनपद में भी आज सुबह पुलिस टीम द्वारा सार्वजनिक/धार्मिक स्थलों पर मानक के अनुरूप लाउडस्पीकरों/ध्वनि विस्तारक यंत्रों का प्रयोग करने वालों के विरुद्ध चलाया गया अभियान। पुलिस अधीक्षक बाराबंकी दिनेश कुमार सिंह एवं जनपद के समस्त राजपत्रित अधिकारी व थाना प्रभारियों
द्वारा अपने-अपने क्षेत्रों में निरीक्षण किया गया तथा मानक के विपरीत मिलने पर ध्वनि विस्तारक यंत्रों की आवाज को कम कराकर मानक के अनुरूप कराया गया तथा मानक से अधिक संख्या में लगे लाउडस्पीकरों को उतरवाया गया।