सड़क दुघर्टना में शिक्षक दयाशंकर लाल श्रीवास्तव गंभीर रूप से घायल
*सड़क दुघर्टना में शिक्षक दयाशंकर लाल श्रीवास्तव गंभीर रूप से घायल*
सोनभद्र( विनोद मिश्रा /सेराज अहमद )
शाहगंज /सड़क दुघर्टना में जंग बहादुर सिंह इंटर कालेज शाहगंज के पूर्व उप प्रधानाचार्य दयाशंकर श्रीवास्तव (७५वर्ष) गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। मिली जानकारी अनुसार थाना शाहगंज एवं कोतवाली रावर्टसगंज के सीमांकन पर स्थित गौरीशंकर के पास बुधवार को सायं काल दयाशंकर श्रीवास्तव शिक्षक अपने खेत से सायकिल से बनौरा घर की तरफ जा रहे थे इसी बीच आमने-सामने मोटरसाइकिल से भिड़ंत हो गई। जिसमें सायकिल सवार शिक्षक एवं मोटरसाइकिल सवार युवक दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। बताया जाता है कि शिक्षक को गंभीर अवस्था में परिजनों द्वारा जिला अस्पताल ले जाया गया और मोटरसाइकिल सवार घायल युवक को पास के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। घायल युवक जमगांव का निवासी बताया जाता है। प्रत्यक्षदर्शियों द्वारा बताया गया कि दुर्घटना के बाद राहगीरों एवं परिजनों द्वारा ११२नंबर पुलिस और १०२ नम्बर पर फोन किया गया लेकिन काफी समय बाद भी दोनों आपात कालीन जन सुविधाएं उपलब्ध नहीं हो सकी। जिसके कारण दोनों गंभीर घायलों को निजी साधन द्वारा अस्पताल ले जाया गया।