
मानक संचालन प्रक्रिया के सम्बन्ध में एस पी ने ली मिटिंग ,मातहतों को दिये दिशानिर्देश।
मानक संचालन प्रक्रिया के सम्बन्ध में एस पी ने ली मिटिंग ,मातहतों को दिये दिशानिर्देश।
सोनभद्र (विनोद मिश्रा /सेराज अहमद )
पुलिस अधीक्षक सोनभद्र द्वारा सर्किल घोरावल व सर्किल नगर के समस्त थानों के हेडमोहर्रिरों की मीटिंग ली गई एवं डीजी परिपत्र 42/2024 के सम्बन्ध में विशेष दिशा-निर्देश दिए गए।
मंगलवार को पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा के द्वारा सर्किल घोरावल व सर्किल नगर के समस्त थानों के हेडमोहर्रिरों के साथ पुलिस अधीक्षक कार्यालय, पुलिस लाइन चुर्क में डीजी परिपत्र 42/2024 में निहित “मानक संचालन प्रकिया” के सम्बन्ध में विस्तृत दिशा निर्देश देते हुए मीटिंग ली । मीटिंग के दौरान पुलिस अधीक्षक द्वारा डीजी परिपत्र के सम्बन्ध में थानों पर बनाए गए रजिस्टरों का
अवलोकन किया गया तथा डीजी परिपत्र में निहित निर्देशों की कार्यवाही किए जाने एवं जमानतदारो के प्रार्थना पत्रों के सत्यापन हेतु हेडमोहर्रिरों को विशेष निर्देश दिए गए।