
आगामी त्योहारों के मद्देनजर बीजपुर थाने में हुई पीस कमेटी की बैठक*
*आगामी त्योहारों के मद्देनजर बीजपुर थाने में हुई पीस कमेटी की बैठक*
बीजपुर/सोनभद्र (संदीप राय )
आगामी त्योहार महाशिवरात्रि व होली के मद्देनजर रविवार को बीजपुर थाना परिसर में प्रभारी निरीक्षक अखिलेश कुमार मिश्र की अध्यक्षता में पीस कमेटी की बैठक सम्पन्न हुई।बैठक में प्रभारी निरीक्षक ने उपस्थित संभ्रांतजनो से महाशिवरात्रि पर अजीरेश्वर धाम जरहा में लगने वाले मेले व होलिका दहन के सम्बंध में विस्तृत जानकारी ली।उन्होंने कहा कि सभी लोग मिलजुल कर आपसी भाईचारे के साथ त्योहारों को मनाएं। होली त्योहार में शराब पीकर हुड़दंग करने वालो को कतई बख्शा नही जाएगा।प्रभारी निरीक्षक ने कहा कि त्यौहार के दिन अगर कोई असमाजिक तत्व उत्पात करने की कोशिश करे तो तत्काल पुलिस को सूचना दे।प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि पूर्व की भांति इस वर्ष भी थाना क्षेत्र के 16 गावो में 63 स्थानों पर होलिका दहन होगा और होलिका दहन के दिन साउंड मानक के अनुसार ही बजेगा।
इस मौके पर उपनिरीक्षक श्रवण कुमार यादव,ग्राम प्रधान प्रतिनिधि जरहा विनोद भारती, ग्राम प्रधान डोडहर के पी पाल,ग्राम प्रधान राजमिलान बद्रीनाथ,सुरेंद्र अग्रहरि,इंद्रदेव सिंह,जगदीश यादव,मो.मुख्तार आलम,नईम अंसारी,राजाराम वर्मा सहित काफी संख्या में संभ्रांतजन उपस्थित रहे।