
आदर्श रिहंद शिक्षा निकेतन एकेडमी के छात्रों ने दो दिवसीय अन्तर्विद्यालयी खेलकूद प्रतियोगिता में लहराया परचम*
*आदर्श रिहंद शिक्षा निकेतन एकेडमी के छात्रों ने दो दिवसीय अन्तर्विद्यालयी खेलकूद प्रतियोगिता में लहराया परचम
बीजपुर/सोनभद्र( संदीप राय )
शिवम संकल्प इंटरमीडिएट कॉलेज बखरिहवां अंजानी में चल रहे दो दिवसीय अंतरविद्यालयी वॉलीबॉल और कबड्डी खेलकूद प्रतियोगिता का समापन शनिवार को हुआ।विगत दो दिनों से संचालित हो रही इस प्रतियोगिता में जूनियर और सीनियर वर्ग से 28 विद्यालयों के छात्र छात्राओं ने कबड्डी और बॉलीबाल प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया।शनिवार को खेले गए फाइनल मुकाबले में जूनियर वर्ग कबड्डी में महात्मा गांधी मेमोरियल पब्लिक स्कूल चेतवां ने शिवम संकल्प पब्लिक स्कूल को पराजित करके विजेता बना।सीनियर वर्ग कबड्डी प्रतियोगिता बालक वर्ग में आदर्श रिहंद शिक्षा निकेतन एकेडमी बीजपुर ने हंस वाहिनी पब्लिक स्कूल बीजपुर को पराजित कर विजेता बना।सीनियर वर्ग कबड्डी बालिका में दक्षिणांचल ग्रामोदय इंटर कॉलेज बभनी ने मां महा मैत्रायनी योगिनी इंटर कॉलेज म्योरपुर को पराजित कर विजेता बना।वॉलीबॉल में डा.अंबेडकर इंटरमीडिएट कॉलेज राजमिलान को पराजित कर मेजबान विद्यालय शिवम संकल्प इंटरमीडिएट कॉलेज विजेता का ताज अपने नाम किया।प्रतियोगिता समापन दिवस पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि आनंद जी क्षेत्र सह संगठन मंत्री उत्तर प्रदेश व नेपाल प्रांत ने सभी विजेता टीमो के प्रतिभागियों समेत विगत वर्ष भारत स्काउट और गाइड 18वीं जंबूरी रैली में शामिल शिवम संकल्प विद्यालय के प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र वितरित किया।विद्यालय के प्रबंधक राम प्रकाश पांडेय ने अपने संबोधन में कहा कि जीवन में कोई हारता नहीं है या तो वह जितता है या तो वह सीखता है इसी उद्बोधन के साथ उन्होंने प्रतियोगिता में शामिल सभी खिलाड़ियों का उत्साह वर्धन
किया। इस अवसर पर कार्यक्रम में देवनारायण खरवार पूर्व जिला पंचायत सदस्य बभनी,नंदलाल गोंड़,पंकज पांडेय प्रभारी निरीक्षक थाना बीजपुर,अनिल त्रिपाठी नगर कार्यवाह आरएसएस,संदीप गुप्ता जिला संयोजक बजरंग दल,अमित यादव,विमलेश यादव,अनुराग पाठक,राम अवध ग्राम प्रधान अंजानी, श्यामलाल पूर्व ग्राम प्रधान सिंदूर,मिथिलेश मिश्रा समाजसेवी बभनी,योगेश, दीपक गोंड़, प्रमोद शुक्ला,अनिल प्रधान,रितेश कुमार,अनिल वर्मा राम,अमन गुप्ता,राकेश
पटेल,सुरेश जायसवाल,विनोद शुक्ला प्रहलाद राम तिवारी सुरेंद्र दुबे,रविंद्र कुमार,दिनेश गुप्ता,लक्ष्मी पांडेय,रेतीला पांडेय,तृप्ति सिंह,शोभा सिंह समेत प्रतियोगिता में शामिल विद्यालयों के प्रबंधक,प्रधानाचार्य, शिक्षक, बच्चे व आसपास क्षेत्र के तमाम संभ्रांतजन मौजूद रहे।कार्यक्रम का सफल संचालन संतोष जायसवाल व विद्यालय के सीसीए कोऑर्डिनेटर दीपक कुमार यादव के द्वारा किया गया ।