
* 06 शातिर चोर को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी के सोने व चाँदी के आभूषण एवं 24,400 रुपये नगद बरामद किया गया-*
* 06 शातिर चोर को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी के सोने व चाँदी के आभूषण एवं 24,400 रुपये नगद बरामद किया गया-*
सोनभद्र( विनोद मिश्रा/सेराज अहमद)
पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा द्वारा अपराध एवं अपराधियों की रोकथाम हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम मे अपर पुलिस अधीक्षक मुख्यालय निर्देशन में एवं क्षेत्राधिकारी नगर के पर्यवेक्षण मे आज दिनांक 17.04.2025 को थाना रॉबर्ट्सगंज पुलिस द्वारा दिनांक 07.03.2025 को रोडवेज बस पर हुई चोरी की घटना का सफल अनावरण करते हुए थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0-0246/2025 धारा 303(2), बी0एन0एस0 से सम्बन्धित प्रकरण में वांछित 06 नफर अभियुक्त 01.राजबीर सिंह पुत्र महिपाल सिंह निवासी सादात नगर थाना नैटोर जनपद बिजनौर, 02.मुजाहिल पुत्र स्व0 मो0 इसहाक निवासी ग्राम अमीपुर शुदा जन्दरपुर थाना शहर कोतवाली बिजनौर जनपद बिजनौर, 03.राशिद पुत्र यासीन निवासी ग्राम गजरौला शिव थाना शहर कोतवाली बिजनौर जनपद बिजनौर, 04.नौशाद पुत्र सहीदू निवासी ग्राम जन्दरपुर हमीदपुर शुदा बिजनौर थाना कोतवाली जनपद बिजनौर, 05.इन्तजार पुत्र मो0 इस्लाम निवासी ग्राम मोहल्ला शिवद्वारा थाना अमरौहा नगर जिला अमरौहा, 06.आलेमीन पुत्र अनीश निवासी मुहल्ला कुरैसी थाना कोतवाली जिला अमरौहा को रेलवे स्टेशन रॉबर्ट्सगंज के प्लेटफार्म नं0-01 के पश्चिम तरफ से बाहर रोड के किनारे से गिरफ्तार कर उनके कब्जे से दो अदद अंगूठी पीली धातु, एक लाकेट पीली धातु, एक मंगलसूत्र पीली धातु, 01 जोडी झुमका पीली धातु, 04 अदद बाली पीली धातु, 03 जोडी पायल सफेद धातु, बैग की चैन खोलने का उपकरण, रुपया 24400/- नगद, छः अदद मोबाइल, 05 अदद आधार कार्ड व एक गहने तौलने की इलेक्ट्रानिक छोटी मशीन बरामद की गयी। उपरोक्त मुकदमा मे धारा 317(2) बी.एन.एस.एस. की वृद्धी करते हुए अभियुक्तगणों का चालान माननीय न्यायालय किया गया। गिरप्तार करने वाली पुलिस टीम -*उ0नि0 कुँवर सिंह, चौकी प्रभारी कस्बा, उ0नि0 बृजेश कुमार दुबे, चौकी प्रभारी काशीराम आवास, हे0का0 कन्हैया यादव, हे0का0 मनमोहन सिंह,हे0का0 सुनील कुमार,का0 राहुल कुमार,का 0 राजेश कुमार,का0 अविनाश कुमार सामिल रहे l