
*बजरंग दल प्रान्त सह संयोजक संदीप गुप्ता के नेतृत्व में 40 श्रद्धालुओं का जत्था बूढ़ा अमरनाथ चट्टानी यात्रा पर रवाना*
*बजरंग दल प्रान्त सह संयोजक संदीप गुप्ता के नेतृत्व में 40 श्रद्धालुओं का जत्था बूढ़ा अमरनाथ चट्टानी यात्रा पर रवाना*
बीजपुर/सोनभद्र (संदीप राय)
विहिप एवं बजरंगदल के संयुक्त तत्वावधान में इस वर्ष भी बाबा बूढ़ा अमरनाथ यात्रा के लिए बीजपुर के कार्यकर्ताओं का एक जत्था गुरुवार रात रवाना हुआ।बताया गया कि इस बार जिले के प्रखंड बीजपुर रेनुकुट और बभनी से कुल 40 कार्यकर्ता यात्रा पर गए हैं।जिसमें बजरंग दल काशी प्रान्त यात्रा प्रमुख संदीप गुप्ता सुशील सोनी मनोज पाण्डेय प्रखंड उपाध्यक्ष चन्दन गुप्ता गोपाल प्रसाद गुप्ता मुकेश गुप्ता अमित गुप्ता विनय पाण्डेय अवध विश्वकर्मा प्रखंड संयोजक आनंद गुप्ता विवेक पाण्डेय प्रदीप गुप्ता बब्बन ठाकुर प्रीति सोनी उर्मिला समेत कई श्रद्धालुजन शामिल हैं।बजरंग दल के काशी प्रांत सहसंयोजक एवं काशी प्रान्त यात्रा प्रमुख संदीप गुप्ता ने बताया कि श्री बाबा बुढ़ा अमरनाथ चट्टानी यात्रा एक राष्ट्रीय साहसिक यात्रा है जो विगत 2005 से लगातार चल रहा है. इस यात्रा के तहत देशभर से लाखों बजरंगी शिवभक्त श्रावण मास पर बजरंग दल के आह्वान पर दर्शन के लिए जाते हैं। इस वर्ष काशी प्रांत से लगभग डेढ़ सौ यात्री इस यात्रा पर जा रहे हैं।उन्होंने कहा कि बूढ़ा अमरनाथ यात्रा विकसित भारत की आधारशिला रखेंगी। उन्होंने कहा कि इस यात्रा का उद्देश्य जम्मू-कश्मीर में निवास करने वाले अल्पसंख्यक हिंदुओं की कठिनाइयों को कम करना और धार्मिक गतिविधियों को बढ़ावा देना है।यह यात्रा पुंछ जिले में आयोजित की जाती है जो भारत-पाकिस्तान सीमा के पास स्थित है और जहां आतंकवादी गतिविधियां और सीमा पार से घुसपैठ की घटनाएं होती रहती हैं।यात्रियों के जत्थे को स्वागत करने तथा उन्हें विदा करने के दौरान अनिल त्रिपाठी बीजपुर प्रखंड उपाध्यक्ष रोहित सिंह बघेल अनिल मौर्या प्रखंड मंत्री प्रेमलाल प्रखंड संयोजक राजेशकान्त गुर्जर सुरक्षा प्रमुख संतोष कुमार गुप्ता ईश्वरी प्रसाद (मंडल उपाध्यक्ष भाजपा) खंड गौ रक्षा प्रमुख दिनेश गुप्ता खंड सेवा प्रमुख शिव प्रसाद मौर्या समेत विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं समाजसेवी वरिष्ठ जन उपस्थित थे।