शिविर में जमकर कान्हा के भक्ति में झूमे लोग।
*शिविर में कान्हा की भक्ति में जमकर झूमे भक्त*
हाथरस । मेला श्री दाऊजी महाराज प्रांगण स्थित बाल्मीकि शिविर का उद्घाटन के साथ कार्यक्रमों का दौर शुरू हो गया है । शिविर में राजीव हनुमान के संयोजन में एक रात कान्हा के साथ कार्यक्रम आयोजित कराया गया । कार्यक्रम का शुभारंभ मथुरा से पधारे विक्की वाल्मीकि व उनकी टीम द्वारा भगवान वाल्मीकि के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर किया।
कार्यक्रम को भव्यता देने के लिए कलाकारों ने सर्वप्रथम भगवान श्रीकृष्ण की लीलाओं का मंचन किया। माखन चोरी, नाग नाथन, कंस वध आदि की लीलाएं एवं फूल की होली आकर्षण का केन्द्र रहीं। लीलाओं के मंचन के उपरान्त भक्ति भजनों का सिलसिला शुरू हुआ। कलाकारों ने ‘कान्हा बरसाने में आय जइयो, बुलाय गई राधा प्यारी’। ‘मुझे में चरणों में बसा ले, हे श्याम मुरली वाले’ आदि गानों पर मन भावनी प्रस्तुतियां दीं । उनकी इस प्रस्तुतियों पर दर्शकों ने जमकर तालियां बजाई।
वहीं वरिष्ठ समाजसेवी हृदेश चौटाला के नेतृत्व में वीरेंद्र पाथरे, राजीव उर्फ हनुमान, बद्री लाल चौहान व जॉनी वाल्मीकी आदि ने सभी कलाकारों व अतिथियों का भव्य स्वागत किया । शिविर संयोजक आकाश बाल्मीकि व उनकी टीम ने सभी का आभार व्यक्त किया । वहीं कार्यक्रम को सफल बनाने में आशु बेनवाल,
अतुल चौटाला, मुकुल बेनवाल, रिंकू भाई, सनी, अभिषेक, रवि, गौरव सोनी चौहान, नितिन, सुरजीत पाराशर आदि का सराहनीये सहयोग रहा । वहीं शिविर में अग्रणी भूमिका निभा रहे हृदेश चौटाला ने बताया कि आगामी दिनांक 11 तारीख को मेधावी छात्रों का सम्मान, 14 को बच्चों का रंगारंग कार्यक्रम, 16 को बॉडी बिल्डिंग व 18 तारीख समापन पर विचार गोष्टी आयोजित की जाएगी । मंच का संचालन वरिष्ठ क्रिकेट व दंगल कॉमेंटेटर सुनील वेनवाल द्वारा किया गया ।
यूपी हैड अनिल चौधरी