
यूपी बोर्ड परीक्षा परिणाम में हंस वाहिनी कॉलेज का दबदबा कायम
यूपी बोर्ड परीक्षा परिणाम में हंस वाहिनी कॉलेज का दबदबा कायम
हाई स्कूल में आंचल ने 86 और नवीन ने 80 प्रतिशत अंक एवं
इंटर मीडिएट में पूर्णिमा मिश्रा 86.2% एवं परी गुप्ता ने 82% अंकों से मारी बाजी
करमा, सोनभद्र (विनोद मिश्रा/सेराज अहमद)
यूपी बोर्ड परीक्षा वर्ष 2025 का हाई स्कूल एवं इंटर मीडिएट का परीक्षा परिणाम 25 अप्रैल को दोपहर 12.30 बजे घोषित हो गया।जनपद सोनभद्र के माध्यमिक विद्यालयों में विगत 15 वर्षों से टॉप टेन में अपनी पहचान बनाये रखने का महारथ हासिल करने वाले हंस वाहिनी इंटर कॉलेज कसया ने इस वर्ष के भी परिणाम में अपना दबदबा कायम रखा है।हाई स्कूल में आंचल यादव ने 86 प्रतिशत अंक हासिल कर विद्यालय टॉप टेन में अपना स्थान सुरक्षित किया है,वहीं नवीन कुमार ने भी 80 प्रतिशत अंक हासिल कर विद्यालय का नाम रोशन किया है। इण्टर मीडिएट में पुर्णिमा मिश्र 86.2 प्रतिशत और परी गुप्ता ने 82 प्रतिशत अंक हासिल कर विद्यालय के टॉप टेन में अपना स्थान बनाया है। विद्यालय के प्रधानाचार्य उमाकांत मिश्र ने बताया कि मेरे विद्यालय में हाईस्कूल में 212 परीक्षार्थी शामिल हुए थे जिसमें से 92 प्रतिशत परीक्षार्थी सफल हुए। एवं इंटर मीडिएट मानविकी वर्ग में 98 प्रतिशत तथा इंटर विज्ञान वर्ग में 99 प्रतिशत परीक्षार्थी सफल हुए है।