
बाइक से जा रहा युवक नहर मे गिरने से हुई मौत
बाइक से जा रहा युवक नहर मे गिरने से हुई मौत
करमा, सोनभद्र (विनोद मिश्रा/सेराज अहमद)
स्थानीय थाना अंतर्गत बीती रात को पुरखास गैलरी सीमा पर स्थित गिरीश पुत्र राम सजीवन गुप्ता उम्र करीब 28 वर्ष शुक्रवार को रात में पुरखास गांव में ही निमंत्रण करने जा रहा था गांव से पहले ही बाइक समेत नहर में गिर गया देर रात तक घर न पहुंचने पर घर वालों ने फोन किया परंतु संपर्क ना हो पाने के कारण अगल-बगल खोजना शुरू कर दिया नहर के पास स्थित धर्मेंद्र पटेल पुत्र बरसाती पटेल के घर के पास नहर में आज शनिवार को सुबह 9:00बजे लगभग बाइक दिखाई दी इसके बाद शव भी बाइक से कुछ ही दूरी पर मिला देखते ही देखते अगल-बगल के गांव से लोगों की काफी भीड़ इकट्ठा हो गई यह खबर सुनते ही घर में कोहराम मच गया घर में शादी पडने के कारण अभी कुछ ही दिन पहले गिरीश
पटना से घर आया था परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस को दी मौके पर करमा पुलिस पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु जिला अस्पताल लोढ़ी भेज दिया है ।