नव दुर्गा पूजा सेवा समिति ने दुर्गा पूजा को भव्य रूप प्रदान करने के लिए की बैठक।

नव दुर्गा पूजा सेवा समिति ने दुर्गा पूजा को भव्य रूप प्रदान करने के लिए की बैठक।
करमा,सोनभद्र (विनोद मिश्रा/सेराज अहमद)
नव दुर्गा पूजा सेवा समिति केकराही के अध्यक्ष हेमंत कुमार विश्वकर्मा की अध्यक्षता में आयोजित की गई बैठक । बैठक में इस बार दुर्गा पूजा को भव्य रूप प्रदान करने के लिए विचार किया गया। समिति के सभी सदस्यों को इस दौरान समिति अध्यक्ष हेमंत विश्वकर्मा के द्वारा समिति का नाम लिखा टी सर्ट भी वितरित किया गया। बैठक के दौरान गत वर्ष के आय व्यय का विवरण दिया गया। इसके अलावा सांस्कृतिक और धार्मिक कार्यक्रम के आयोजन, आकर्षक और सुरक्षित पंडाल निर्माण, मेला का आयोजन और इसकी सुरक्षा व्यवस्था, प्रतिमा विसर्जन शांतिपूर्ण तरीके से करने पर विचार भी किया गया। बैठक के दौरान नए सदस्य सक्रिय सहयोग की अपेक्षा की गई। हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी दुर्गा मंदिर पंडाल को आकर्षक रूप देने का निर्णय लिया गया। साथ ही होने वाले विभिन्न कार्यक्रमों की रूपरेखा तय की गई। बैठक में संगठन को और मजबूत बनाने पर भी विचार-विमर्श हुआ। इस दौरान
बैठक में अध्यक्ष हेमंत विश्वकर्मा और कोषाध्यक्ष आनंद केसरी , वरिष्ठ उपाध्यक्ष गोविंद मौर्या उपाध्यक्ष मिथिलेश दूबे , हिमांशु जायसवाल,अवनीश केशरी ,अभय कुमार, सुमित अमित सोनी राहुल जायसवाल, प्रिंस केसरी ,आकाश जायसवाल आर्यन केसरी, सुमित केसरी, रितिक सहित समिति के अन्य सदस्य मौजूद रहे।


जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles