
**गुजरात में तेजस्वी किसान मार्ट स्टोर शुभारंभ हेतु वर्चुअल संगोष्ठी का सफल आयोजन**
**गुजरात में तेजस्वी किसान मार्ट स्टोर शुभारंभ हेतु वर्चुअल संगोष्ठी का सफल आयोजन**
सोनभद्र( विनोद मिश्रा/सेराज अहमद)
गुजरात प्रदेश में तेजस्वी किसान मार्ट स्टोर के शुभारंभ एवं स्टोर संचालन समिति के गठन के संदर्भ में वर्चुअल संगोष्ठी का आयोजन सफलता पूर्वक सम्पन्न हुआ। संगोष्ठी में मुख्य अतिथि के रूप में श्री मृत्युंजय दास, राष्ट्रीय संयोजक तेजस्वी किसान मार्ट स्टोर संचालन समिति तथा मुख्य वक्ता के रूप में ई. प्रकाश पाण्डेय, संस्थापक तेजस्वी किसान मार्ट (सीईओ यूनिवर्सल सोनांचल फार्मर एसोसिएशन) उपस्थित रहे।संगोष्ठी में ई. प्रकाश पाण्डेय ने तेजस्वी किसान मार्ट की स्थापना, उद्देश्य एवं कार्यों पर विस्तृत चर्चा करते हुए बताया कि तेजस्वी किसान मार्ट का संचालन तेजस्वी संगठन न्यास व यूनिवर्सल सोनांचल फार्मर एसोसिएशन द्वारा किया जा रहा है। वर्तमान में तेजस्वी किसान मार्ट द्वारा तीन स्टोर सफलतापूर्वक संचालित किए जा रहे हैं: पहला स्टोर 3 दिसंबर 2024 को मुजफ्फरपुर (बिहार) में, दूसरा 18 फरवरी 2025 को सोनभद्र (उत्तर प्रदेश) में और तीसरा 11 मार्च 2025 को पुरुलिया (पश्चिम बंगाल) में प्रारंभ हुआ है। गुजरात में देश का चौथा स्टोर 5 मई 2025 को अंजर जिले में शुभारंभ किया जाएगा।संगोष्ठी की अध्यक्षता महेश भाई ने की और संचालन में कल्पेश भाई अहीर, धर्मेश भाई, श्रीमती भूमि देवी, प्रवीण भाई सहित कई गणमान्य व्यक्ति शामिल रहे। संगोष्ठी में सर्वसम्मति से महेश भाई करंगिया को गुजरात प्रदेश संयोजक, प्रवीण भाई बोडा को प्रदेश स्टोर संचालन समिति का संयोजक एवं कल्पेश भाई अहीर को गुजरात के प्रथम तेजस्वी किसान मार्ट स्टोर का संचालक मनोनीत किया गया।इसके अतिरिक्त, राष्ट्रीय स्तर पर तेजस्वी किसान मार्ट के विस्तार हेतु श्रीमान सुमीत कावले (नाशिक, महाराष्ट्र), श्रीमान मुकुल अधिकारी (कोच्च बिहार, पश्चिम बंगाल) और श्रीमान त्रिलोक कुमार (रायगढ़, छत्तीसगढ़) को बिजनेस डेवलपमेंट मैनेजर के रूप में मनोनीत किया गया। ये सभी अपने-अपने प्रदेशों में एफपीओ से एफपीओ व्यापार को सशक्त बनाने एवं तेजस्वी किसान मार्ट की मुहिम को आगे बढ़ाने का कार्य करेंगे।संगोष्ठी ने गुजरात समेत पूरे देश में किसान सशक्तिकरण के इस अभियान को नई गति प्रदान करने का संकल्प लिया।