
जिला सचिव एवं प्रवक्ता महेंद्र पटेल के निधन पर श्रधांजलि देने पहुंची केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल
जिला सचिव एवं प्रवक्ता महेंद्र पटेल के निधन पर श्रधांजलि देने पहुंची केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल
सोनभद्र (विनोद मिश्रा/सेराज अहमद)
घोरावल / अपना दल (एस) के जिला सचिव एवं प्रवक्ता महेंद्र पटेल के निधन पर केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने रविवार को उनके घर कुसुम्हा गांव जाकर मृतक परिजनों को ढाढ़स बंधाया। तथा आवश्यक सहयोग का आश्वासन दिया। बीते 16 अप्रैल को अपना दल (एस) जिला मीडिया सचिव महेंद्र सिंह पटेल और रामसूरत पटेल किसी विवाह समारोह से घर लौट रहे थे। उसी दौरान सड़क पर सियार से टक्कर के बाद किसी वाहन की के नीचे दब गए और उनकी मौत हो गई थी। इस संबंध में केंद्रीय मंत्री ने जिलाधिकारी को फोन करके मृतक परिवार को किसान दुर्घटना बीमा योजना ,राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना, मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना, विधवा पेंशन सहित विभिन्न योजनाओं का लाभ मृतक परिवार को दिए जाने का निर्देश दिया। उन्होंने दुर्घटना में मृतक परिवार को अभी तक कोई भी लाभ न दिए जाने पर उप जिलाधिकारी घोरावल एवं तहसीलदार घोरावल को आड़े हाथों लिया। इस अवसर पर ग्राम प्रधान कुसुम सिंह, क्षेत्र पंचायत सदस्य मोहनलाल बियार, उपजिलाधिकारी घोरावल राजेश कुमार सिंह, तहसीलदार घोरावल, कोतवाली प्रभारी निरीक्षक रामस्वरूप वर्मा, अपना दल के कार्यकर्ता ,पदाधिकारी तथा भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।