
अधिवक्ता रहे न्यायिक कार्य से बिरक्त।
अधिवक्ता रहे न्यायिक कार्य से बिरक्त।
नौगढ़, चन्दौली (अबिनाश तिवारी)
स्थानीय तहसील के सभागार में सोमवार को बार एसोसिएशन की बैठक अध्यक्ष /महामंत्री की अध्यक्षता में की गई ।जिसमें सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया, कि बनारस सदर तहसील में अधिवक्ताओं व तहसील कर्मियों के बीच हुए विवाद में सेंट्रल बार एसोसिएशन वाराणसी के समर्थन में अधिवक्ताओ ने रोष व्यक्त करते हुए न्यायिक कार्य से विरक्त रहेने का फैसला लिया।बैठक में वरिष्ठ अधिवक्ता , विजय बहादुर यादव,के. एन .मौर्य, जैस लाल, रवी कुमार , हेमन्त मौर्य,अजीत कोल सहित अन्य अधिवक्ता उपस्थित रहे।