*सड़क दुर्घटना मे घायल व्यक्ति का ट्रामा सेंटर वाराणसी में इलाज के दौरान मृत्यु*

*सड़क दुर्घटना मे घायल व्यक्ति का ट्रामा सेंटर वाराणसी में इलाज के दौरान मृत्यु*
करमा, सोनभद्र (विनोद मिश्रा/सेराज अहमद)
करमा थाना अंतर्गत पगिया निवासी मुबारक अली पुत्र जउव्वाद अली जो आमडीह निवासी ब्रह्मानंद मौर्य के यहां 2 सालों से हार्वेस्टर ड्राइवरी का काम करते थे जो 21/4 /2025 दिन सोमवार को हार्वेस्टर का कुछ सामान लेने के लिए आशुतोष कुमार पुत्र ब्रह्मानंद के साथ बाइक से राबर्ट्सगंज सुबह 7:00 बजे निकले थे जैसे ही मधुपुर पुरानी सब्जी मंडी के पास पहुंचे की पीछे से आ रही तेज रफ्तार मारुति कर एस क्रॉस Scross UP 60 AS 4849 पीछे से जोरदार टक्कर मार दी जिसमें मुबारक अली पुत्र जउव्वाद अली और आशुतोष कुमार पुत्र ब्रह्मानंद बुरी तरह से घायल हो गए जिन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया हालत गंभीर देखते हुए जिला अस्पताल डॉक्टर ने ट्रामा सेंटर वाराणसी के लिए रेफर कर दिया जहां मुबारक अली का

इलाज के दौरान 23/4/2025दिन बुधवार को दोपहर 1:00बजे मृत्यु हो गई बताते चलें की मुबारक अली निहायत थी एक निर्धन परिवार से बिलॉन्ग करते हैं जिनके तीन छोटे-छोटे बच्चे पत्नि और माता-पिता जो पिता हमेशा बीमार रहते हैं यही उनके लिए सहारा थे उनके पालन पोषण का पूरा

बोझ मुबारक अली के कांधों पर था अब कैसे इनका परिवार चलेगा लोग उसको लेकर के काफी चिंतित नजर आ रहे हैं अब देखना यह है कि प्रशासन इस मामले में क्या कार्रवाई करती है और किस तरह से उनके परिवार का सहयोग कराती है


जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles