
आपरेशन मुक्ति द्वारा किया गया जागरूक।
आपरेशन मुक्ति द्वारा किया गया जागरूक।
जिला बाल संरक्षण इकाई व थाना मानव तस्करी रोधी इकाई की संयुक्त टीम द्वारा बाल विवाह व बाल श्रम के रोकथाम हेतु चलाया गया जागरूकता अभियान।
सोनभद्र( विनोद मिश्रा/सेराज अहमद)
मंगलवार को जिलाधिकारी बद्रीनाथ सिंह व पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा के निर्देशन में अक्षय तृतीया के अवसर पर बाल विवाह एवं बाल श्रम रोकथाम हेतु युग शांति शिक्षण संस्थान रॉबर्ट्सगंज में ऑपरेशन मुक्ति अभियान के तहत जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें छात्र-छात्राओं को बाल विवाह के दुष्परिणाम के बारे में बताया गया। बाल श्रम, बाल भिक्षावृत्ति, बाल यौन शोषण तथा सभी टोल फ्री नंबर 112, 1098, 181, 1090, 1076 आदि की जानकारी दी गई।
उक्त अभियान में थाना मानव तस्करी रोधी से प्रभारी निरीक्षक जय सिंह, मुख्य आरक्षी धनंजय यादव, महिला आरक्षी शालिनी वैश्य, आरक्षी पंकज कुमार, जिला बाल संरक्षण इकाई से संरक्षण अधिकारी रोमी पाठक, गायत्री दुबे सामाजिक कार्यकर्ता आकांक्षा उपाध्याय, विद्यालय की प्रधानाचार्य संगीता श्रीवास्तव व अध्यापक, अध्यापिका एवं छात्र-छात्राएं आदि उपस्थित रहे।