
*थोड़ी सी गलत फहमी,गम में तब्दील, बारात घरात में विवाद एक की मौत *
*थोड़ी सी गलत फहमी गम में तब्दील, बारात घरात में विवाद एक की मौत *
करमा,सोनभद्र (विनोद मिश्रा/सेराज अहमद )
स्थानीय थाना अंतर्गत जोगिनी गांव में शिवशंकर यादव पुत्र तीरथ यादव के घर बीती रात मंगलवार को चंदौली जिले के लालतापुर गांव से बारात आयी थी।खुशी खुशी द्वार पूजा की रस्म पूरी हुई। गीत संगीत पूर्ण माहौल में बाराती व घराती अपने अपने कार्यों में लगे थे । तय कार्यक्रम के दौरान जयमाल व भोजन के समय दोनों पक्षों के लड़कों में आपस में कोई बात के लिए कहा सुनी हो गयी ।बात बढ़ते बढ़ते विवाद का रूप पकड़ लिया। जिसमें घरात पक्ष के किसी युवक ने बरात पक्ष के युवक विकास यादव पर वार कर दिया। विवाद बढ़ता देख किसी नें डायल 112 पर सूचना दी। मौके पर पहुंची पिआरबी पुलिस व लोगों ने मामले को शान्त करा कर घायल युवक को राजगढ़ अस्पताल इलाज के लिये भेजवाया। जहा विकास यादव को देख चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया । चर्चा के अनुसार प्रत्यक्ष दर्शियों ने बताया कि मामला इतना उग्र कैसे हो गया किसी को समझ में नहीं आया ।बीच बचाव करने का मौका ही नही मिला। चर्चा की मानें तो पी आरबी पुलिस ने जयमाल और शादीकी रस्म पूरी करवा कर लड़की की बिदाई करवा दी।छोटी सी गलत फहमी से खुशी मातम में बदल गयी । प्रभारी निरीक्षक राजेश सिंह ने बताया कि मामले में लोगों से पूछ ताछ की जा रही है। दोषी को बक्सा नहीं जायेगा।पुलिस सभी एंगल से जांच पड़ताल शुरू कर दी है।