प्रोफेसर (डॉ ). प्रमोद कुमार ने छात्र एवं छात्राओं व प्राध्यापकों को सड़क सुरक्षा शपथ दिलाया, सड़क सुरक्षा रैली को हरी झंडी  दिखाकर किया रवाना 

प्रोफेसर (डॉ ). प्रमोद कुमार ने छात्र एवं छात्राओं एवं प्राध्यापकों को सड़क सुरक्षा शपथ दिलाया तथा सड़क सुरक्षा रैली को हरी झंडी  दिखा कर किया रवाना

सोनभद्र (विनोद मिश्रा/सेराज अहमद)
आज दिनांक 16 अक्टूबर 2025 को राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय ओबरा, में महाविद्यालय के सड़क सुरक्षा क्लब द्वारा “सड़क सुरक्षा शपथ एवं रैली” का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर (डॉ ) प्रमोद कुमार द्वारा सर्वप्रथम महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं को सड़क सुरक्षा के नियमों से अवगत कराया , एवं सरकार द्वारा सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने हेतु महाविद्यालय, जनपद, मंडल एवं प्रदेश स्तर पर कराई जाने वाली विभिन्न प्रतियोगिताओं एवं दिए जाने वाले पुरस्कारों के विषय में भी विस्तार से बताया।
महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर (डॉ ). प्रमोद कुमार ने छात्र एवं छात्राओं एवं प्राध्यापकों को सड़क सुरक्षा शपथ दिलाया तथा महाविद्यालय द्वारा आयोजित सड़क सुरक्षा रैली को हरि झंडी दिखा कर रवाना किया रैली के साथ NSS के कार्यक्रम अधिकारीगण एवं महाविद्यालय में उपस्थित सभी प्राध्यापकगण साथ थे रैली में सभी छात्र एवं छात्राओं ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया एवं सड़क सुरक्षा पर विभिन्न स्लोगन का उद्घोष किया रैली महाविद्यालय से निकल कर सेक्टर 8 होते हुए स्टेडियम से वापस हुआ। महाविद्यालय में रोड सेफ्टी क्लब के संयोजक डॉ आलोक यादव, कार्यक्रम अधिकारी डॉ. संतोष कुमार सैनी, डॉ विकास कुमार, डॉ सचिन कुमार, एवं डॉ. उपेंद्र कुमार, डॉ मीरा यादव डॉ विनोद बहादुर सिंह डॉ विभा पांडेय,डॉ. संघमित्रा , डॉ. अंजलि मिश्रा डॉ वैशाली शुक्ला इत्यादि प्राध्यापकगणों के साथ-साथ राजेश्वर रंजन , धर्मेंद्र कुमार, महेश पांडेय अरुण , कुंदन, मनीष, सरफुद्दीन इत्यादि कर्मचारीगण एवं प्रिंस कुमार , अनुराग पांडेय, खुशी, आंचल नित्या सुमेधा तथा छात्रावास के छात्र एवं महाविद्यालय के सैकड़ो छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।


जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles