
बांका/धोरैया से इफ्तेखार अंसारी मौलाना आजाद कोचिंग सेंटर धोरैया कुरमा हट, मै 16/10/2022 को सीटेट
बांका/धोरैया से इफ्तेखार अंसारी
मौलाना आजाद कोचिंग सेंटर धोरैया कुरमा हट, मै 16/10/2022 को सीटेट का सत्र कालीन 2022 का दूसरा मॉक टेस्ट दो सिफ्ट लिया गया था, कोचिंग संचालक ने बताया कि मॉर्निंग बैच में कुल 497 विद्यार्थी थे, आज परिणाम घोषित किया है,जिसमें 440 विद्यार्थी उपस्थित थे, 57, अनुपस्थित थे,
497 में से 345 विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए, 95 विद्यार्थी अनुत्तीर्ण हुए। क्लास टॉपर विद्यार्थियों की सूची इस प्रकार है,1, मोहम्मद सनाउल्लाह घर धोपसनडा, भाषा अंग्रेजी2, दीपक कुमार भाषा अंग्रेजी,3, प्रीती कुमारी भाषा संस्कृत4, एहतेशाम उल हक भाषा उर्दू, 5, सावन कुमार भाषा इंग्लिश, 6,md तौशिफ भाषा उर्दू,7 उमा शंकर कुमार, भाषा सस्कृति, इवनिंग बैच में, कुल 407 विद्यार्थियों है, से 383 परीक्षा में शामिल हुए और 24 अनुपस्थित रहे, 252 विद्यार्थियों उत्तीर्ण हुए और 131 अनुत्तीर्ण हुए,
क्लास टॉपर विद्यार्थियों की सूची इस प्रकार है, 1 गुलनार खातून, उर्दू भाषा,2 md फरहान अंसारी उर्दू भाषा,3md करीम अलाम भाषा उर्दू,4 विकास कुमार भाषा संस्कृति, 5वादुद आदिल भाषा उर्दू,6 कुमरी सुषमा सोराज भाषा संस्कृति,7 विकस कुमार मंडल, भाषा संस्कृति,8 md यामीन, भाषा इंगलिश,9 पल्लवी कुमारी, भाषा इंगलिश,10 मृतुन्जय कुमार ठाकुर,
मौलाना आजाद कोचिंग सेंटर में अनुभव एक शिक्षक के द्वारा अध्ययन कराया जाता है हर वर्ष सीटेट में काफी विद्यार्थियों सफल होते हैं, मै इफ्तेखार अंसारी 2022 उज्जवल भविष्य के लिए कामना करता हूं, धन्यवाद