ग्यारहवें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस प्रभारी मंत्री के साथ डी एस व एस पी ने किया योगा।

ग्यारहवें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस प्रभारी मंत्री के साथ डी एस व एस पी ने किया योगा।
सोनभद्र (विनोद मिश्रा/सेराज अहमद)

शनिवार को ग्यारहवां अर्न्तराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर एक पृथ्वी एक स्वास्थ्य के लिए योग‘‘ थीम पर जिले के प्रभारी मंत्री रविंन्द्र जायसवाल जी के साथ जिलाधिकारी बी0एन0 सिंह, पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा, मुख्य विकास अधिकारी जागृति अवस्थी, अधिकारीगण व ग्रामीणजन द्वारा अबाड़ी स्थित पिकनिक स्पॉट नदी किनारे योगाभ्यास कर पौध रोपण किया गया। योग एक प्राचीन भारतीय परंपरा है, जो शरीर, मन, और आत्मा को संतुलित करने का माध्यम है। यह न केवल शारीरिक स्वास्थ्य को बढ़ावा देता है, बल्कि मानसिक शांति, तनाव प्रबंधन, और आत्म-जागरूकता को भी प्रोत्साहित करता है। योग के नियमित अभ्यास से मांसपेशियों और जोड़ों के रोगों में राहत, रोग प्रतिरोधक क्षमता में वृद्धि, और समग्र कल्याण प्राप्त होता है।
इसी क्रम में पुलिस बल द्वारा पुलिस लाइन चुर्क में तथा जनपदीय पुलिस के समस्त थाना/चौकी/पुलिस कार्यालयों में पुलिसकर्मियों द्वारा अपने-अपने कार्यस्थलों पर योगाभ्यास किया गया।


जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles