
* सपा पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के जन्मदिन पर उमड़ा जन सैलाब*
* सपा पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के जन्मदिन पर उमड़ा जन सैलाब*
सोनभद्र (विनोद मिश्रा/सेराज अहमद)
1 जुलाई मंगलवार को समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष राम निहोर यादव ने बताया कि पीडीए के जननायक अखिलेश यादव का जन्मदिन जिला पार्टी कार्यालय पर मनाया गया एवं जिला अस्पताल में मरीजों को फल वितरण किया गया ।संगोष्ठी को संबोधित करते हुए समाजवादी पार्टी जिला अध्यक्ष राम निहोर यादव ने कहा कि आज ऐसे देश के नेता का जन्मदिन है जो दूरदर्शी नेतृत्व समाजवादी मूल्यों के प्रतिबद्धता प्रदेश के भविष्य को नई दिशा देने वाले युवासोच, जनसेवा, किसानों, गरीबों, महिलाओं आदिवासियों और संघर्ष की पहचान यदि किसी नेता में है तो वह समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव में है । इसलिए समाजवादी पार्टी के एक-एक कार्यकर्ताओं की जिम्मेदारी है कि समाजवादी पार्टी की नीतियों को जन-जन तक पहुंचाने का काम करें और समाजवादी पार्टी को मजबूत करने का काम करें ।संगोष्ठी को संबोधित करते हुए सांसद छोटेलाल सिंह खरवार ने कहा समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव आदिवासियों के नेता हैं जो हमेशा आदिवासियों के विकास की सोच रखते हैं । आज हम लोग समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष को जन्मदिन की बहुत-बहुत बधाई l वही राष्ट्रीय सचिन पूर्व विधायक अविनाश कुशवाहा एवं पूर्व विधायक रमेश चंद दुबे ने कहा कि आज हम लोग ऐसे महान नेता का जन्म दिन मान रहे हैं जो हर वर्ग के लोगों को एक साथ लेकर चलने का काम करते हैं ।इस मौके पर जिला महासचिव मोहम्मद सईद कुरैशी राम भरोसे सिंह पटेल,अनिल कुमार यादव,वेदमनी शुक्ला, राम प्यारे सिंह पटेल, हिदायतुल्ला खान, आनंद पटेल के साथ सैकड़ो कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी उपस्थित थे ।