सोनभद्र बार एसोसिएशन का चुनाव कार्यक्रम घोषित।
सोनभद्र बार एसोसिएशन का चुनाव कार्यक्रम घोषित।
चुनावी सरगर्मी बढ़ी, प्रत्याशियों का समर्थकों के साथ सम्पर्क हुआ तेज।
सोनभद्र(सेराज अहमद )
राबर्ट्सगंज कचहरी परिसर में सोनभद्र बार एसोसिएशन के वर्ष 2022-23 के चुनाव कार्यक्रम की घोषणा होते ही चुनावी सरगर्मी बढ़ गई है। फिलहाल शुक्रवार को अध्यक्ष व महामंत्री पद के प्रत्याशियों द्वारा अपने समर्थकों के साथ जनसंपर्क करते देखा गया। इतना ही नहीं अध्यक्ष व महामंत्री पद के प्रत्याशियों की कचहरी परिसर में जगह-जगह बैनर, पोस्टर, पम्पलेट व होर्डिंग लग गई है।
मुख्य चुनाव अधिकारी एडवोकेट सुरेश सिंह ने बताया कि सोनभद्र बार एसोसिएशन के वर्ष 2022-23 के चुनाव कार्यक्रम की घोषणा कर दी गई है। 6 व 7 दिसंबर को दोपहर 12 बजे से 3 बजे कबीच पर्चा का वितरण किया जाएगा। 7 व 8 दिसंबर को दोपहर 12 बजे से 3बजे के बीच पर्चा दाखिल किया जाएगा। 9 दिसंबर को आपत्ति, जांच व प्रत्याशियों के पर्चा दाखिला की सूची जारी की जाएगी। 12 दिसंबर को पर्चा की वापसी के साथ ही वैध प्रत्याशियों की घोषणा की जाएगी। 13 दिसंबर को मतदाता सूची का प्रत्याशियों में वितरण किया जाएगा। 19 दिसंबर को टेंडर मतदान तथा 22 दिसंबर को मतदान एवं 23 दिसंबर को मतगणना एवं विजयी प्रत्याशियों की घोषणा की जाएगी। इसके बाद एल्डर कमेटी के समक्ष कार्यकारिणी को शपथ दिलाई जाएगी।