
उपजिलाधिकारी ने साधन सहकारी समिति व परिषदीय स्कूल का किया औचक निरीक्षण।
उपजिलाधिकारी ने साधन सहकारी समिति व परिषदीय स्कूल का किया औचक निरीक्षण।
सोनभद्र( विनोद मिश्रा/सेराज अहमद)
उपजिलाधिकारी आशीष त्रिपाठी द्वारा साधन सहकारी समिति शाहगंज का औचक निरीक्षण किया इस दौरान मौके पर उपस्थित किसानों का जमावड़ा देखने को मिला । इस दौरान श्री त्रिपाठी ने तत्काल पुलिस प्रशासन को निर्देशित करते हुए कहा कि किसानों की भीड़ को तत्काल नियंत्रित करते हुए लाइन लगवाएं एवं सचिव पूजा सिंह से कहा कि वितरण के दौरान सभी किसानों को टोकन के माध्यम से खाद का वितरण सुनिश्चित करें और इस बात का भी विशेष ध्यान रखें कि राजपुर मार्ग पर यातायात व्यवस्था न बाधित
होने पाए क्योंकि इस मार्ग से सरकारी एंबुलेंस सेवा के मरीजों को भी रेफर किया जाता है एवं अस्पताल पर भी भेजा जाता है ।कुछ किसानों ने साधन सहकारी समिति भैरों बकौली के सचिव अवकाश पर गए हुए हैं इस बात की भी जानकारी भी श्री त्रिपाठी को दिया इस पर उन्होंने तत्काल कोऑपरेटिव ए आर से जानकारी प्राप्त और किसानों के समस्या के समाधान का आश्वासन दिया।
*इनसेट*
उपजिलाधिकारी आशीष त्रिपाठी द्वारा शाहगंज में संचालित हो रहे परिषदीय विद्यालय का औचक निरीक्षण किया निरीक्षण के दौरान सबसे पहले किचन की व्यवस्था देखकर उपस्थित रसोइयों को मुख्य हिदायत देते हुए कहा कि कमरे को दो बार साफ सफाई के माध्यम से धुलाई करें एवं सभी बच्चों से बातचीत करते हुए कहा कि स्वयं वह भी कक्षा एक से कक्षा 5 तक प्राथमिक विद्यालय के ही छात्र रहे हैं ऐसे में बच्चों को संचारी रोग से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी दिए इस अवसर पर विवेकानंद मिश्र,आराधना सिंह, अल्पना सिंह उपस्थित रहे।











