
*मारकुंडी बीपैक्स पर खाद की मांग को लेकर सैकडो़ किसानो का जबरदस्त हंगामा*
*मारकुंडी बीपैक्स पर खाद की मांग को लेकर सैकडो़ किसानो का जबरदस्त हंगामा*
•-पुलिस प्रशासन के मौजूदगी में काफी शोरगुल,गहमागहमी के बीच वितरित किया गया खाद
अवधेश कुमार गुप्ता रिपोर्ट
गुरमा-सोनभद्र । रावर्ट्सगंज विकासखंड के मारकुंडी बीपैक्स पर खाद की मांग को लेकर सैकड़ो किसानो ने बुधवार को जमकर हंगामा किया। इसकी सूचना पर थाना प्रभारी निरीक्षक चोपन विजय कुमार चौरसिया,दो उपनिरीक्षक तथा एक महिला पुलिस मारकुंडी समिति पर पहुंचे, जहां पर सैकड़ो किसान खाद को लेकर शोरगुल मचा रहे थे। भारी गहमागहमी के माहौल में चोपन थाना प्रभारी निरीक्षक सूझबुझ का परिचय देते हुए खाद का वितरण करवाये। मौजूद किसानों को जिनमे चेक वालों किसानो को तीन बोरी तथा बिना चेक वाले किसानों को दो बोरी यूरिया खाद का वितरण करवाया गया।
बताते हैं कि मारकुंडी बीपैक्स पर कुल 700 बोरी खाद आया था किंतु मौके पर सैकड़ो किसान खाद लेने के लिए उपस्थित हुए थे जो किसानों मे वितरण के लिए अपर्याप्त था। संबंधित विभागीय लोगों के मुताबिक समिति में यूरिया का स्टाक समाप्त होते ही पुनः पर्याप्त यूरिया उपलब्ध करा दी जाएगी। किसानों को परेशान होने की कोई आवश्यकता नहीं है ।
सदस्यों को चेक पर भी खाद का वितरण किया जाएगा तथा आधार कार्ड में खतौनी के आधार पर नगद यूरिया की भी बिक्री की जाएगी ।सहकारिता विभाग को अब प्राइवेट सेक्टर को भी यूरिया मिल जाने से समूचे जनपद में जहां भी यूरिया की आवश्यकता है, वहां यूरिया का प्रेषण कराया जा रहा है। किसानों से अपील की गई कि उर्वरक के संबंध में ओवर रेटिंग समेत कोई भी शिकायत कंट्रोल रूम में करें अथवा विभागीय अधिकारियों को अवगत कराये। इसी क्रम में पता चला कि बीपैक्स पर मौजूद एक तथाकथित व्यक्ति जो खाद बेचता है और चेक का पैसा भी लेता है तथा ब्लैक में अंदर से खाद बेचकर अपना जेब गर्म कर रहा है कि जानकारी मिलते ही मौके पर मौजूद मारकुंडी लेखपाल अखिलेश कुमार भड़क उठे तथा उन्होंने तत्काल इस पर रोक लगाये।
*खाद के लिए मारकुंडी समिति पर किसानों का फुटा गुस्सा,*
मौजूद किसानो का कहना है की पिछले दो माह से किसान खाद्य के लिए परेशान है समितियो पर सिर्फ आश्वासन मिल रहा है।किसानो का यह भी कहना है इस बर्ष समय पर डीएपी एंव यूरिया समय से नही मिलने पर धान की पैदावार मे भारी कमी आयी है। सचिव हेमनाथ यादव का कहना है कि समिति पर 700 बोरी खाद उपलब्ध थी लेकिन 1000 से ज्यादा किसान पहुंच गए थे। ऐसे में खाद का वितरण मे भारी दिक्कतो का सामना करना पड़ा। किसानो के आक्रोश एंव खाद वितरण के मद्देनजर रखते हुए पुलिस बल की ड्यूटी लगाई गयी थी। किसानों की भीड़ देखते हुए खाद नहीं बांटी गई। इससे गुस्साए किसान हंगामा करने लगे। एडीसीओ अवधेश सिंह ने बताया की 700 बोरी खाद वितरण हो जाने पर समिती पर 300 बोरी चरणबद्ध तरिके से भेजकर किसानो को यूरिया वितरण कराया जाएगा, किसानो को धैर्य रखने की अपील की गयी है। इस मौके पर तेजधारी यादव, राजकुमार मिश्रा हीरालाल यादव राजेंद्र प्रसाद प्रधान परमेश्वर यादव मोहन प्रसाद इत्यादि सैकड़ो किसान मौजूद रहे











