
बारह जुलाई से खुलेगी मुख्य नहर घाघर।
बारह जुलाई से खुलेगी मुख्य नहर घाघर।
सोनभद्र (विनोद मिश्रा/सेराज अहमद)
करमा / खरीफ की फसल की खेती के लिए किसानों के डिमांड को देखते हुए मुख्य नहर घाघर में 12 जुलाई से पानी खोल दिया जाएगा ।और जब तक डिमांड रहेगा मुख्य नहर घाघर चलती रहेगी ।
बता दें कि धान की खेती के लिए पर्याप्त पानी की आवश्यकता होती है ।जो अब क्षेत्र में रोपाई धीरे-धीरे जोर पकड़ने लगी है ।किसान अपने धान की रोपाई में लग गए हैं। जिसके लिए क्षेत्र में मुख्य नहर घाघर एवं उससे निकली राजवाहे, माइनरों से पानी किसानों के खेतों तक पहुंचता है। जिससे किसानों के धान की खेती होती है ।बीच-बीच में बारिश होने से कुछ किसानों ने तो खेती शुरू कर दी है ।लेकिन अभी तक जिसके पास निजी साधन नहीं है ।उसकी नर्सरी अब तैयार हो चुकी है ।जीसकी खेती के लिए पानी की आवश्यकता है ।जो किसानो के डिमांड पर 12 जुलाई से मुख्य नहर घाघर में धधरौल बांध से पानी खोल दिया जाएगा ।उक्त आशय की जानकारी देते हुए सहायक अभियंता अजय कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि बांध में 981 एमसीएफटी पानी है जो धान की खेती के लिए पर्याप्त है। जब तक डिमांड रहेगा पानी मिलता रहेगा।