
दुर्घटनाओं को दावत देता कहुआ घाट पुल, जर्जर पुल पर बंधते हैं लोग पशु, प्रशासन मौन ।
दुर्घटनाओं को दावत देता कहुआ घाट पुल, जर्जर पुल
पर बंधते हैं लोग पशु, प्रशासन मौन ।
नौगढ़, चन्दौली (अबिनाश तिवारी ब्यूरो रिपोर्ट)
कर्मनासा नदी पर बना कहुआ घाट पुल इन दिनों दुर्घटनाओं को दावत देता हुआ अपने दुर्दशा पर आंसू बहा रहा है। यह पुल सिर्फ एक रास्ता नहीं, बल्कि आसपास के कई गांवों के लिए जीवनरेखा है। इसके बावजूद, इसकी लगातार हो रही अनदेखी बनी गंभीर चिंता का विषय ।
बता दें पुल की स्थिति इतनी खराब हो चुकी है कि लोग अब इस पर अपने पशुओं को भी बांधने लगे हैं। पुल पर जगह-जगह मिट्टी और गोबर का ढेर लगा हुआ है, जिससे यह एक अस्थाई बाड़ा बन गया है। जीसकी वजह से पुल से गुजरने वाले राहगीरों के लिए मुश्किलें और बढ़ गई हैं। पुल पर लगी जंग खाई रेलिंग ,बीच _बीच में टूटी हए रेलिंग के छड़ें ,कभी भी गिर सकती है, जो लोगों के लिए सीधा खतरा है।स्थानीय लोगों ने कहा कि यह बेहद जरूरी है कि प्रशासन इस मामले पर ध्यान दे और इसकी मरम्मत सम्बंधित से कराए, ताकि कोई अनहोनी न हो और लोगों को सुरक्षित आवागमन मिल सके। स्थानीय लोगों ने जिलाधिकारी का इस ओर ध्यान आकर्षित किया।