मित्सुबिशी पॉवर कम्पनी ने विद्यालय में लगवाया आरओ वाटर कूलर,शुद्व व ठंढा पानी पीकर खुशी से झूमे बच्चे*

*मित्सुबिशी पॉवर कम्पनी ने विद्यालय में लगवाया आरओ वाटर कूलर,शुद्व व ठंढा पानी पीकर खुशी से झूमे बच्चे*

बीजपुर/सोनभद्र (संदीप राय)

मित्सुबिशी पावर इंडिया लिमिटेड कंपनी द्वारा बुधवार को आदर्श रिहंद शिक्षा निकेतन एकेडमी व कम्पोजिट विद्यालय बीजपुर के संयुक्त परिसर में आरओ वाटर कूलर लगवाया,वाटर कूलर लगने से विद्यार्थियों समेत पूरे विद्यालय में हर्ष का माहौल है।
एनटीपीसी रिहंद परियोजना में एफजीडी प्लांट निर्माण कार्य कर रही प्रमुख कम्पनी मित्सुबिशी पॉवर इंडिया लिमिटेड के सुरक्षा विभाग द्वारा विगत मार्च माह में आदर्श रिहंद शिक्षा निकेतन एकेडमी पुनर्वास प्रथम बीजपुर में सुरक्षा कार्यक्रम का आयोजन किया गया था उस दौरान कार्यक्रम में सम्मिलित होने आए कम्पनी के अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने बच्चों को सुरक्षा के साथ ही स्वास्थ्य से सम्बंधित जानकारी भी प्रदान की थी।कम्पनी के साइट मैनेजर राहुल गुप्ता एवं अन्य अधिकारियों को बच्चों हेतु शुद्व पेयजल न मिलने की जानकारी प्राप्त हुई थी तो उन्होंने उसी समय बच्चों को शुद्ध पेयजल हेतु आरओ वाटर कूलर लगवाए जाने की बात कही थी।करीब दो माह पश्चात बुधवार को कम्पनी ने विद्यालय में बच्चों हेतु आरओ वाटर कूलर लगवाकर बच्चों से किये गए अपने वादे को पूरा किया। गुरुवार को ग्राम प्रधान बीजपुर प्रतिनिधि विश्राम सागर गुप्ता ने विधि विधान पूर्वक पूजा अर्चना कर आरओ वाटर कूलर का शुभारंभ करते हुए कम्पनी के अधिकारियों एवं कर्मचारियों को धन्यवाद दिया। अब विद्यालय के बच्चों को शुद्ध और ठंढा पेयजल मिलने लगा तो बच्चे भी खुशी से झूम उठे।पूरे विद्यालय परिवार ने कम्पनी के अधिकारियों एवं कर्मचारियों को इस नेक कार्य के लिए आभार प्रकट किया।


जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles