*रेल लाइन के बगल में मृत मिला जंगली सुअर,पोस्टमार्टम के बाद वन विभाग ने दफनाया*

*रेल लाइन के बगल में मृत मिला जंगली सुअर,पोस्टमार्टम के बाद वन विभाग ने दफनाया*

बीजपुर(सोनभद्र) संदीप राय

जरहा वन रेंज क्षेत्र अंतर्गत सिरसोती गाँव के पास एमजीआर रेल लाइन के बगल में रविवार को एक मृत जंगली सुअर का शव मिलने की सूचना पर वन दरोगा लवलेश सिंह ने सुअर के शव को कब्जे में लेकर विधिक कार्रवाई के बाद शव को गढ्ढा खुदाई करा कर दफना दिया।रेंजर आरके मौर्या ने बताया कि सम्भवतः सुअर जंगल से भटक कर रेल लाइन के किनारे होते हुए एमजीआर तक आया है और कोयला ढोने वाली किसी माल गाड़ी की टक्कर से घायल होकर पटरी के किनारे झाड़ी में मृत पड़ा था किसी राहगीर ने देखा तो सूचना देकर बताया था जिसपर वन विभाग की टीम ने पहुँच कर शव को कब्जे में लेकर पीएम कराने के बाद शव को गढ्ढे में डाल कर दफना दिया गया।पशु चिकित्साधिकारी बीजपुर डॉ० ऋषि कुमार ने बताया कि पीएम रिपोर्ट में गम्भीर चोट लगने से सुअर की मौत होना पुष्टि हुई है।


जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles