*शिकायत के पश्चात एडीएम के निर्देश पर संबंधितों ने किया स्थल निरीक्षण*

*शिकायत के पश्चात एडीएम के निर्देश पर संबंधितों ने किया स्थल निरीक्षण*
•-हर घर जल नल योजना का भौतिक सत्यापन,प्रधान द्वारा घर-घर की शुरूआत

अवधेश कुमार गुप्ता
सोनभद्र।रावर्ट्सगंज विकास खंड के मारकुंडी ग्राम पंचायत स्थित भूईहरिया टोला, कोलान बस्ती, ओवरी,अवई आदि टोलो में ग्राम प्रधान उधम सिंह यादव के उपस्थिति में “हर घर नल जल योजना” के संबंधित संस्था एवं ठेकेदार द्वारा सोमवार को स्थलीय निरीक्षण किया गया।
बताते हैं कि ग्रामीणों द्वारा बीते दिनों नमामि गंगे के एडीएम से ग्राम प्रधान मारकुंडी उधम सिंह यादव तथा ग्रामीणों ने “हर घर नल,जल योजना” के तहत कार्यरत कार्यदायी संस्था तथा संबंधित ठेकेदार द्वारा बरती जा रही घोर लापरवाही एवं व्यापक अनियमितताओं को लेकर शिकायत की गई थी जिसको संज्ञान में लेते हुए एडीएम ने तत्काल स्थलीय निरीक्षण कर ग्रामीणों की समस्याओं को निस्तारण किए जाने का निर्देश दिया था। इस संबंध में ग्रामीणों ने बताया कि संबंधित ठेकेदार द्वारा अभी तक गांव में पानी की सप्लाई नहीं दी गई है तथा गांव के कई टोलो में कनेक्शन भी नहीं मिला है। इतना ही नहीं जहां कनेक्शन लगा भी है वहां टोटी भी नहीं लगाया गया है।आवागमन के मार्ग की खुदाई करके तहस-नहस क्षतिग्रस्त कर दिया गया है, जिसकी मरम्मत तक नहीं की गई। बार-बार शिकायत के बावजूद इसके संबंधितों द्वारा ध्यान न देते हुए टाल मटोल बहाने बाजी आश्वासन मात्र ही दिया जाता है। जिसको गंभीरता से लेते हुए एडीएम ने तत्काल उचित कार्रवाई किए जाने क्या संबंधितो को निर्देशित किया है।
स्थलीय निरीक्षण के दौरान संबंधित विभाग के संजीव सिंह, ग्रामीण माता प्रसाद,प्रदीप,विजयपाल मनोगी,सोमरू,बसंत,रामलखन,भोलापाल, पत्रकार बीपी गौतम समेत तमाम लोग मौजूद रहे।


जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles