
*गुरमा कालोनी की एक सप्ताह से बंद है वाटर सप्लाई,नगरवासियों में भारी आक्रोश*
*गुरमा कालोनी की एक सप्ताह से बंद है वाटर सप्लाई,नगरवासियों में भारी आक्रोश*
•-दूषित जल पीने के लिए हुए विवश, पानी टैंकर चलवाने की मांग
•-कालोनीवासियों की उपेक्षा,फोन रिसीव करना नहीं समझते मुनासिफ
अवधेश कुमार गुप्ता
गुरमा-सोनभद्र। नगर पंचायत चुर्क- गुरमा क्षेत्र के गुरमा कालोनी वार्ड नं 02 व 09 वाटर सप्लाई एक सप्ताह से बंद होने से नगरवासियों समेत आसपास के रहवासियों में भारी आक्रोश व्याप्त है तथा रहवासी दूषित जल पीने के लिए पूर्णतया विवश हैं। लोगों ने अविलंब ही पानी टैंकर चलवाकर पानी की आपूर्ति किए जाने की मांग की है।
बताते हैं कि गुरमा मुख्य चौराहे से रामलीला मैदान तक बीते 22 सितम्बर को जेसीबी मशीन द्वारा नाली निर्माण के लिए खोदाई करते समय वाटर सप्लाई का मुख्य पाईप क्षतिग्रस्त हो जाने से वाटर सप्लाई का पानी बंद कर दिया गया है।इससे नगरवासी महिला पुरुष बच्चे सभी इस मौसम में सरकारी हैण्डपम्प का प्रदूषित जल पीने के लिए विवश हो गये जबकि इस सम्बंध में नगरवासी ने नपाध्यक्ष और अधिशासी अधिकारी को भी अवगत करवाया गया है।लेकिन आज तक टूटे पाईप का मरम्मत नहीं कराया जा रहा और न ही पानी टैंकर ही चलाया जा रहा है।जिससे नगरवासियों में आक्रोश व्याप्त है।
इस सम्बंध में प्रधानाध्यापक एकलाख खां,इरशाद खान,मनोज कुमार,विजय कुमार,राजकुमार,इंदर पटेल,रवि शर्मा महेश प्रसादशर्मा, राहुल,पिंटू,इदरीश अली,असलम अली,झगरू भारती इत्यादि लोगों ने क्षतिग्रस्त पाईप लाईन को दुरुस्त कर कर अविलंब ही पानी सप्लाई दिए जाने की मांग किया है।इस सम्बंध में जब अधिशासी अधिकारी अमित कुमार सरोज से मोबाइल सेलफोन से बात करने का प्रयास किया गया लेकिन उन्होंने मोबाइल सेलफोन रिसीव करना मुनासिब नहीं समझा।इससे उनकी तरफ से कोई प्रतिक्रिया नहीं मिल सका। नागरिकों की बातों को माने तो जब भी नगर पंचायत के नपाध्यक्ष तथा अधिशासी अधिकारी को किसी भी समस्या व जानकारी के लिए फोन से संपर्क करने की कोशिश की जाती है तो उनके द्वारा गुरमा कालोनीवासियों की उपेक्षा करते हुए फोन रिसीव करना मुनासिब नहीं समझा जाता है तथा दो टूक जवाब दे दिया जाता है कि अभी बजट नहीं है। नगर पंचायत के संबंधितों द्वारा गुरमावासियों के साथ उपेक्षात्मक पूर्ण मनमाना रवैया अपनाये जाने से काफी आक्रोश व्याप्त है।