
*12वीं वार्षिक समारोह टॉप 10 जिला में आने वाले विद्यार्थियों*
*12वीं वार्षिक समारोह टॉप 10 जिला में आने वाले विद्यार्थियों*
गढ़वा, संवाददाता की रिपोर्ट
खरौन्धी किसान इंटर डिग्री कॉलेज अरंगी बैतरा छात्र-छात्राओं को किया सम्मानित
संवाददाता विजय कुमार जिला ब्यूरो चीफ गढ़वा
किसान इंटर कॉलेज 12वीं आर्ट्स के विद्यार्थियों के जिला टॉप 10 में आने वाले गुंजा कुमारी पिता रवि प्रकाश पाठक आनंद प्रजापति पिता वि रेंद्र प्रजापति और अंजली कुमारी पिता अवधेश राम को 20.6.2025 दिन शुक्रवार को जिला में जिला के वरिष्ठ पदाधिकारी द्वारा सम्मानित किया गया इसके उपलक्ष्य में आज दिनांक 23 ,6, 2025 दिन सोमवार को महाविद्यालय द्वारा सभी विद्यार्थी को सम्मानित किया गया ताकि आने वाला हर वर्ष इसी तरह से विद्यार्थियों को उत्साह बढ़ता रहे गरिमामय उपस्थित किसान इंटर / डिग्री कॉलेज प्राचार्य राजेश्वर कुमार साह अध्यक्ष डॉ रामनाथ मेहता सचिव उपेंद्र दास शिक्षक बबुली राम, रेखा देवी ,जितेंद्र कुमार मेहता अभिभावक रवि प्रकाश पाठक बिनोद राम सुरेश सिंह तथा अन्य भारी संख्या में अभिभावक तथा छात्र-छात्राएं अंशु रिंकू पूजा बबीता गुंजा सुमन पूनम सोनम आरती प्रीति संध्या गीता आदिउपस्थित थे